18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्ट्रीट वेण्डर्स को दस हजार रुपए तक का मिलेगा ऋण

Street vendors- निगम में सूचीबद्ध सहित नए स्ट्रीट वेण्डर भी कर सकेंगे आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification
स्ट्रीट वेण्डर्स को दस हजार रुपए तक का मिलेगा ऋण

स्ट्रीट वेण्डर्स को दस हजार रुपए तक का मिलेगा ऋण

बीकानेर. कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे शहरी स्ट्रीट वेण्डर्स को दस हजार रुपए तक का ऋण मिलेगा। यह ऋण स्ट्रीट वेण्डर एक साल में आसान किश्तों में भर सकेंगे। ऋण पर लगने वाले ब्याज पर भी सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि योजना के तहत यह ऋण उपलब्ध होगा। ऋण के लिए स्ट्रीट वेण्डर को ऑन लाइन आवेदन करना होगा।

नगर निगम उपायुक्त अभिषेक गहलोत ने बताया कि निगम की डे एनयूएलएम योजना के तहत यह योजना संचालित होगी। इसमें निगम में सूचीबद्ध स्ट्रीट वेण्डर के साथ नए स्ट्रीट वेण्डर भी आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ऋण स्वीकृति का कार्य गठित कमेटी के माध्यम से होगा। उपायुक्त के अनुसार ऋण प्राप्त करने वाले स्ट्रीट वेण्डर अगर ऋण का भुगतान ऑनलाइन करते है तो उन्हे कैश बैक की भी सुविधा मिलेगी।

निगम स्तर पर गठित होगी कमेटी
स्ट्रीट वेण्डर को ऋण स्वीकृति के लिए नगर निगम स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। ऋण के लिए जो आवेदन प्राप्त होंगे, उन सभी आवेदनों को कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी की अनुशंषा पर ऋण आवेदन स्वीकृत कर बैंको को भेजे जाएंगे। उपायुक्त के अनुसार निगम आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा। इसमें छह सदस्य होंगे, जिनमें तीन टाउन वेंडिंग कमेटी से होंगे, जो गैर सरकारी होंगे। एक बैंक प्रतिनिधि भी होगा। उन्होंने बताया कि ऋण के लिए आवेदन करने सहित अन्य दिशा-निर्देशों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस योजना पर चर्चा हुई। स्ट्रीट वेण्डर ऋण के लिए किस प्रकार और कब से आवेदन कर सकेंगे, इसको लेकर जल्द दिशा-निर्देश जारी होंगे।