20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक विवाह में 48 जोड़ों का निकाह

कौम नागौरी लोहारान समाज- सादगी से पहुंची दुल्हें, हजारों बाराती, मेहमान व समाज के लोग बने साक्षी 13 दूल्हे व 09 दुल्हनें विवाह के लिए पहुंचे बीकानेर

2 min read
Google source verification
सामूहिक विवाह में 48 जोड़ों का निकाह

सामूहिक विवाह में 48 जोड़ों का निकाह

कौम नागौरी लोहारान समाज का 13 वां सामूहिक विवाह आयोजन बुधवार को राजीव गांधी मार्ग पर सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह में 48 जोड़ों का निकाह हुआ व जीवनभर के लिए हमसफर बने। पारम्परिक रस्मों के साथ हुए सामूहिक विवाह में हजारों बारातीं, समाज के लोग व मेहमान साक्षी बने। निकाह की रस्म होने के बाद दुल्हों के दोस्तों, रिश्तेदारों, समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाईयां दी। इससे पहले एक के बाद एक दुल्हे व बारातें सादगी के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। इंतजामिया कमेटी व समाज के लोगों की ओर से दुल्हों, बारातियों व मेहमानों का स्वागत किया गया।सामूहिक विवाह के दौरान विभिन्न धर्म, समाज और जातियों के गणमान्य लोग उपिस्थत हुए व नवविवाहित जोड़ों को सुखमय एवं मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं पारम्परिक वस्त्र व आभूषणों से श्रृंगारित होकर बारातों के साथ पहुंची।

यहां से आई बारातें व दुल्हनें

नागौरी लोहार समाज के सामूहिक विवाह में 48 जोड़ों का निकाह हुआ। कमेटी के प्रवक्ता जाकिर नागौरी के अनुसार सामूहिक विवाह में निकाह के लिए बीकानेर से बाहर से 13 दुल्हे व बाराते पहुंची। इनमें 5 नागौर, 4 जोधपुर, एक-एक बासनी, कुचैरा, ब्यावर व अहमदाबाद से बारातें आई। वहीं विवाह के लिए पहुंची नौ दुल्हनों में जोधपुर से 4, नागौर से 3, बासनी से एक व पाली मारवाड़ से दुल्हन विवाह के लिए बीकानेर पहुंची।

600 कार्यकर्ता, 15 हजार मेहमान व बाराती

सामूहिक विवाह के दौरान 15 हजार से अधिक बारातियों, मेहमानों और समाज के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सामूहिक विवाह के दौरान करीब 600 कार्यकर्ताओं ने भोजन, पानी, स्वागत, पानी, स्टेज, निकाह, टैंट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु रुप दिया। कार्यकर्ता सुबह से शाम तक कमेटी सदस्यों सहित समाज के गणमान्य लोगों के निर्देशन में विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे रहे। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग भोजन की व्यवस्थाएं की गई।

ये बने साक्षी

सामूहिक विवाह के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, अम्बेडकर पीठ के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, शहरकाजी शाहनवाज हुसैन, यशपाल गहलोत, अखिलेश प्रताप सिंह, महावीर रांका, मकसूद अहमद, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, रवि शेखर मेघवाल, बाबू जय शंकर जोशी, जिया उर रहमान आरिफ, अब्दुल मजीद खोखर, मोहम्मद हारुन राठौड़, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कन्हैया लाल कल्ला, रमजान मुगल, मंजूर कलाकार, गुलाम मुस्तफा, साजिद सुलेमानी, अनवर अजमेरी, पार्षद रमजान कच्छावा, एन डी कादरी, वसीम अब्बासी, ताहिर हसन, शंभू गहलोत, मोहम्मद अयूब, विक्रम राजपुरोहित, अब्दुल रहमान लोदरा, इकबाल समेजा, न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, डॉ. एम दाऊदी सहित गणमान्य लोग उपिस्थत हुए।

देशभर से आए समाज के लोग

नागौरी लोहार समाज के सामूहिक विवाह के दौरान प्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों से समाज के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि उपिस्थत हुए। इकरामुद्दीन नागौरी व मोहम्मद शाहिद के अनुसार नागौर से पार्षद अजहरुद्दीन, इंदौर से मुदस्सर नागौरी, फलौदी नगर पालिका डिप्टी चेयरमैन सलीम नागौरी सहित समाज के लोग,सामाजिक कार्यकर्ता बीकानेर आए, जिनका आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया गया। वहीं सामूहिक विवाह के दौरान नागौरी लोहार समाज के आरिफ काका, आमीन भोजावत, नूर मोहम्मद, इकबाल नागौरी, युसूफ नागौरी, हाजी अयूब, युसूफ खाती, सलीम नागौरी, रियाज खान, इंजीनियर इमरान, वाजिद, नूर नागौरी, जिया उल हक सहित समाज के गणमान्य लोगों, आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों के नेतृत्व में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु बनायाा गया।