निकाय चुनाव: कांग्रेस के 733 एवं भाजपा के 620 ने जमा करवाए आवेदन
बीकानेर. निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में मंगलवार को दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीन दिनों तक चली इस प्रक्रिया में 80 वार्डो के 1300 से अधिक दावेदारों ने भाजपा व कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आवेदन जमा करवाए।
शहर कांग्रेस कमेटी के डागा चौक स्थित कार्यालय व भाजपा केधोबीधोरा स्थित कार्यालय पर दावेदारों सहित उनके समर्थकों की दिनभर भीड़ रही। शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि बीकानेर पूर्व एवं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में स्थित वार्डो के लिए 733 संभावित दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किए।
वहीं शहर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने बताया कि 80 वार्डो के लिए 600 अधिक करीब संभावित उम्मीदवारों ने आवेदन किए है।
महिलाओं में टिकट को लेकर उत्साह
निकाय चुनाव को लेकर इस बार महापौर पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने के कारण भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों में महिला कार्यकर्ताओं में आवेदन को लेकर विशेष उत्साह नजर आया। कई महिला दावेदार अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ आवेदन करने पहुंची। भाजपा में 80 वार्डों के लिए करीब 150 महिलाओं ने टिकट के लिए आवेदन किए, वहीं कांगे्रस में टिकट के लिए 292 महिलाओं ने आवेदन किए।
फार्म तो भर दियो, टिकट मिलै जद है...
भाजपा-कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारों में उत्साह रहा। अपना आवेदन जमा करवाने के बाद भी कई आवेदक आवेदन स्थलों पर ही मौजूद रहे और अपने वार्ड में और होने वाले आवेदनों की टोह लेते रहे। आवेदनों के साथ चुनावी चर्चाए भी चलती रही। इस दौरान कई आवेदक टिकट को लेकर संशय जताते रहे। आपसी चर्चाओं में कई आवेदक व उनके समर्थक इस बात को कहते नजर आए कि 'फार्म तो भर दियो है, पण टिकट मिलै जद है, टिकट किण री कटणी है अर किणनै मिळणी है सगळा जाणै फार्म भरने के बाद आवेदक टिकट के लिए पार्टी नेताओं से सम्पर्क साधते नजर आए।
आवेदनों पर नजर
महापौर पद इस बार सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण महिलाओं की ओर से किए गए आवेदन चर्चा का विषय रहे। जिन महिला आवेदकों ने आवेदन किए उनकी चर्चाए आवेदन स्थलों पर चलती रही। इस बार महापौर पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण कई दिग्गज नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के घर-परिवार से महिलाओं के आवेदन की उम्मीदें लोग लगाए हुए थे, लेकिन कुछ नेताओं के घर-परिवार से महिलाओं के आवेदन नहीं होने को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जाते रहे।
दिनभर रही चहल-पहल
निकाय चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों में पार्टी कार्यालयों में चल रही आवेदन प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर भाजपा और कांग्रेस कार्यालयों में आवेदन करने वालों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। धोबी धोरा स्थित भाजपा कार्यालय में सुबह से शाम तक आवेदन करने वालों के कारण चहल पहल रही। एक आवेदक तो डीजे पर बज रहे गीतों के बीच आवेदन जमा करने पहुंचा। दुपहिया वाहनों पर सवार इनके समर्थक नाचते-गाते पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहीं कई आवेदक तो अकेले ही आवेदन लेकर पहुंचे व आवेदन भरकर चले गए।
ध्यान राखणों है...
भाजपा और कांग्रेस में आवेदन लेने की प्रक्रिया के साथ ही अपना टिकट पक्का करने के लिए सिफारिशों का दौर भी शुरु हो गया है। मंगलवार को आवेदन स्थलों पर ही मौजूद पार्टी पदाधिकारियों से आवेदन कर्ता कार्यकर्ता 'ध्यान राखणो है के संवाद के साथ टिकट दिलवाने में सहायता के लिए बातें करते नजर आए।