
बच्चों को लुभा रही फुलझड़ी, बड़ो को सुतली बम
बच्चों को लुभा रही फुलझड़ी, बड़ो को सुतली बम
बीकानेर. दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी को लेकर शहर में पटाखों की बिक्री परवान पर है। शहर के मुख्य बाजारों व मार्गो से लेकर गली-मोहल्लों और कॉलोनी क्षेत्रों तक में सज चुकी पटाखों की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। बच्चे, युवा और बड़े अपनी मनपसंद के पटाखों की खरीदारी कर रहे है। शाम होते ही शुरु होने वाला आतिशबाजी का दौर सोमवार अलसुबह तक चलेगा।
जगह-जगह सजी पटाखों की दुकानों पर जहां बच्चों में पारम्परिक फुलझडी, अनार, चकरी, सांप, बतरना आदि पटाखे मनपसंद हुए है वहीं चट-पट, बिना आवाज वाले रंग बिरंगी रोशनी वाले पटाखों को बच्चे अधिक पसंद कर रहे है। वहीं युवाओं में तीर, सुतली बम, डबल आवाज, बड़ी अनार व आवाज वाले पटाखे पसंद किए जा रहे है। दीपावली को लेकर पटाखो की दुकानों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी हुई है।
Published on:
27 Oct 2019 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
