18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा, पौने नौ लाख रुपए बरामद

बीकानेर. सटोरियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम में शनिवार को जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner news

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा, पौने नौ लाख रुपए बरामद

बीकानेर. सटोरियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम में शनिवार को जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली। दो थानों की पुलिस ने यहां वल्लभ गार्डन में चले सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ कर सटोरिये के कब्जे से ८ लाख ७८ हजार ८ सौ रुपए बरामद किए। आरोपी आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस का दावा है कि बीकानेर ही नहीं राजस्थान में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बीकानेर के चार ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देकर सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीना और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में शनिवार को व्यास कॉलोनी और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वल्लभ गार्डन स्थित प्रमोद खत्री उर्फ प्रमोदिये को उसके घर दबिश देकर साजो-समान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटोरिये के कब्जे से लाखों रुपए नकद, तीन लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, एक एलसीडी, करोड़ों के हिसाब के रजिस्टर कब्जे में लिए हैं।

टीम में शामिल अधिकारी
डॉ. मीना के निर्देशानुसार गठित आइजीपी ऑफिस की विशेष टीम में शामिल हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, कांस्टेबल ओमप्रकाश राहड़, विमलेश कुमार, सोमवीर सिंह डागर, रविन्द्र, बृजलाल राहड़ एवं व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के पुलिस निरीक्षक गोविन्द सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामफूल मीना, सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र मीणा ने आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया।