18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशीली दवा व डोडा.पोस्त के साथ तीन गिरफ्तार

सदर व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
नशीली दवा व डोडा.पोस्त के साथ तीन गिरफ्तार

नशीली दवा व डोडा.पोस्त के साथ तीन गिरफ्तार

बीकानेर। जिला पुलिस स्पेशल टीम एवं सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन जनों को डोडा-पोस्त एवं नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार डीएसटी की आसूचना के बाद सदर पुलिस ने श्रीगंगानगर चौराहे पर खड़े पंजाब के भठिंडा चौकी निवासी जगतारसिंह (३९) पुत्र जगनसिंह जटसिख के पास से पांच हजार 945 नशीली टेबलेट्स बरामद की। पंजाब के भांगचिड़ी निवासी गुरबाजसिंह (३५) पुत्र हरिसिंह रायसिख एवं भठिंडा चौकी निवासी मक्खनसिंह पुत्र चंदासिंह जटसिख के पास से छह किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने डोडा-पोस्त व नशीली टेबलेट्स कहां से खरीदी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

----------------------

सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु

जसरासर. कातर पुलिस चौकी क्षेत्र के जोगलसर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दीपगर निवासी लालगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भतीजा मनोजगर (29) पुत्र भगवानगर निवासी लालगढ़ दोपहर को गांव से ज्याक जा रहा था कि लालगढ़- सुजानगढ़ रोड पर जोगलसर के पास सामने से आ रहा एक बस के चालक ने लापरवाही व गफलत से वाहन चला करबाइक को टक्कर मार दी। मौजूद लोग घायल को इलाज के लिए सांडवा अस्पताल लाए। तब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।