23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरोल से फरार हथियार तस्कर अमीन को दबोचा

bikaner news: पिस्तौल व कारतूस भी बरामद प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों की सूची में है शामिल, एक साथी भी गिरफ्तार  

2 min read
Google source verification
Arms smuggler Amin arrested

Arms smuggler Amin arrested

बीकानेर. हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान ६ महीने पहले पैरोल से फरार हुए हथियार तस्कर अमीन पठान को सोमवार को पुलिस ने दबोच लिया।

तलाशी में उसके पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस ने अमीन के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। बहुचर्चित कांग्रेस नेता रामकिशन हत्याकांड में उम्रकैद की सजा से दंडित अमीन प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल हैं।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन कुमार मीणा ने बताया कि 40 हजार के इनामी हथियार तस्कर फड़बाजार के गैरसरियों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद अमीन (46) पुत्र यासीन खान को रामपुरा बस्ती गली नंबर सात स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से एक पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस मिले। वह रेलवे कर्मचारी वेल्डर गोपाल पुत्र बाबूलाल धोबी के मकान में छिपा हुआ था। बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा को मुखबिर से अमीन के रामपुरा बस्ती में छिपे होने की जानकारी मिली।

इस पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने एएसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, कोटगेट, नयाशहर और बीछवाल एसएचओ की टीम गठित कर मकान पर दबिश दी। आरोपी अमीन व उसके साथी गोपाल के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बेटे की बीमारी पर मिली थी पैरोल

बीकानेर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने 28 जुलाई, 2018 को रामकिशन हत्याकांड में दिए फैसले में अमीन को आजीवन कारावास की सजा दी। इसके बाद अमीन श्रीगंगानगर जेल में सजा काट रहा था। इसी दौरान उसने अपने 12 साल के बेटे की किडनी का इलाज करवाने के लिए पैरोल मांगी।

जिला मजिस्ट्रेट ने अमीन को सात दिन की पैरोल स्वीकृत दी थी। पैरोल अवधि समाप्त होने पर 26 फरवरी को उसे वापस जेल पहुंचना था, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने अमीन के साथ उसकी जमानत देने पर पत्नी मेहरुनिसा और फड़बाजार निवासी देवेन्द्र भाटी के खिलाफ श्रीगंगानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। अमीन के खिलाफ कुल 57 मामले दर्ज हैं।


हथियार तस्करी का बड़ा नेटवर्क

हथियार तस्कर अमीन का राजस्थान के अलावा यूपी, एमपी और झारखंड में भी हथियार तस्करी का नेटवर्क रहा है। वहां से हथियार लाकर बीकानेर, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, चूरू, सीकर, जयपुर सहित कई जगह बेचता रहा है।

40 हजार का इनाम

हार्डकोर अपराधी अमीन पर पुलिस मुख्यालय ने ४० हजार रुपए, बीकानेर रेंज आइजी ने १० हजार और पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

लोडेड थी पिस्तौल
दबिश देने वाली टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि अमीन मकान के एक कमरे में बैठा था। पुलिस ने दबिश दी, तब उसके पास लोडेड पिस्तौल थी। उसने पुलिस कार्रवाई का विरोध नहीं किया और सरेंडर कर दिया।

दो दिन पहले ही आया बीकानेर

कोटगेट सीआइ धरम पूनिया ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अमीन ने दो दिन पहले ही बीकानेर आना बताया है। वह शुगर व दिल की बीमारी से पीडि़त है। उसके पास उपचार की पर्चियां भी मिली हैं।