19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर: बाबा रामदेव मंदिरों में उमडे़ श्रद्धालु,दर्शनके लिए लगी लम्बी कतारें, महाप्रसाद व छप्पन भोग लगाया

bikaner news : बीकानेर. 'पिछम धरा सं म्हारा पीर जी पधारिया, 'जय अजमल लालाÓतथा 'खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल रा सरीखे स्तुती गान से बाबा रामदेव के मंदिर रविवार को गूंजते रहे। सुजानदेसर में भरा मेला

2 min read
Google source verification
bikaner news : baba ramdev mela

बीकानेर: बाबा रामदेव मंदिरों में उमडे़ श्रद्धालु,दर्शनके लिए लगी लम्बी कतारें, महाप्रसाद व छप्पन भोग लगाया

बीकानेर. baba ramdev mela 'पिछम धरा सं म्हारा पीर जी पधारिया, 'जय अजमल लाला तथा 'खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल रा सरीखे स्तुती गान से बाबा रामदेव के मंदिर रविवार को गूंजते रहे। भाद्रपद मास की दशमी तिथि पर रविवार को बाबा रामदेव मंदिरों में सुबह से देर रात तक अभिषेक, पूजन, दर्शन का सिलसिला चलता रहा। बाद में महाआरती हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई व मन्नते मांगी। मंदिरों में महाप्रसाद और जागरण के आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने पताशा, मिश्री, चूरमा, मिठाई, नारियल का भोग अर्पित किया। मंदिरों के आगे मेले सा माहौल रहा। श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी। मंदिरों में भजन-कीर्तन के आयोजन हुए। घर-घर में बाबा रामदेव की पूजा-अर्चना की गई।

सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रविवार को मेला भरा। अलसुबह अभिषेक, पूजन शृंगार और महाआरती के साथ मेले की शुरुआत हुई। रात तक श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रही। मंदिर बाबा के जयकारों से गूंजता रहा। मंदिर के पुजारी तुलसीराम कच्छावा ने बताया कि दशमी पर बाबा की चार बार विशेष आरती हुई एवं तीन बार विशेष भोग लगाया गया। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में खान-पान, घरेलू सामान आदि की अस्थायी दुकाने लगी रही। मेले में महिलाओं और बच्चों ने झूलों का आनन्द लिया। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में पदयात्री पहुंचे। पदयात्रियों के लिए सेवादारों ने जगह-जगह शीतल जल, छाछ, शर्बत आदि की निशुल्क सेवाएं की। इस दौरान पुलिस और यातायात विभाग की पुख्ता व्यवस्था रही।

रंग-बिरंगी रोशनी से सजे मंदिर
शहर में बाबा रामदेव मंदिरों में पूजन के साथ महाप्रसाद व छप्पन भोग के दर्शन हुए। मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। नथानी सराय एमएम स्कूल के पास बाबा रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। शाम को महाआरती हुई। दशनाम गोस्वामी मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर में अभिषेक-पूजन, आरती के साथ छप्पन भोग सजाए गए। भट्ठड़ों का चौक स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजन व महाआरती की गई।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग