
पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जोशी का निधन
बीकानेर. पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जोशी का बुधवार को निधन हो गया। ८८ वर्षीय डॉ. जोशी पिछले कुछ दिनों से जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें जयपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। जोशी के पुत्र गोकुल जोशी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फोन कर शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जोशी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। डॉ. जोशी की पत्नी सहित तीन पुत्र, दो बेटियां, छह पौत्र सहित भरा पूरा परिवार है। जोशी की अंतिम यात्रा गुरुवार को साले की होली से नत्थूसर गेट स्थित जोशी बगेची में जाएगी।
Published on:
28 Apr 2021 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
