28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर : महाजन के पास बम मिलने से हड़कंप

Bikaner news : महाजनmahajan के पास रोही में रविवार को एक बम bomb मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रामबाग की रोही में खेत में काम करते समय वहां के निवासी सुभाष सारण को वहां जमीन में बम मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
Bikaner news : Stunned by getting bomb near Mahajan

बीकानेर : महाजन के पास बम मिलने से हड़कंप

बीकानेर. महाजनmahajan के पास रोही में रविवार को एक बम bomb मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रामबाग की रोही में खेत में काम करते समय वहां के निवासी सुभाष सारण को वहां जमीन में बम मिला। पहले तो वह घबरा गया फिर उसने ग्रामीणों को इस बारे में बताया। मौके पर अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने महाजन पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी Army सेना को दी गई। उल्लेखनीय है कि सेना के Mahajan Field Firing Range महाजन फील्ड फायरिंग क्षेत्र के आसपास के इलाके में कई बार बम, गोले आदि के खेल मिल जाते हैं। इनमें पुराने बिना फटे बम, छोटे रॉकेट आदि में मिल जाते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
देशनोक. पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक जने को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार शनिवार को सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल टीकूराम ने गीगासर गांव में मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से शराब बेच रहे सोढ़वाली के भंवरलाल को गिरफ्तार कर उससे 48 देशी पव्वे जब्त कर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।