
सिरे नहीं चढ़ रहा ट्रैक्टर ट्रॉली से कचरा परिवहन का टेंडर
शहर की सड़कों से कचरा परिवहन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का टेंडर सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। नियम, शर्तों और महापौर-आयुक्त टकराव में उलझे रहे इस टेंडर पर अब भी विवाद जारी है। 3 अप्रेल को जारी हुए नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही इसके फिर से निरस्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस टेंडर में दी गई शिथिलताओं के चलते इसको निरस्त किया जा सकता है।
तीन बार हो चुका है निरस्त
वर्ष 2020 में हुए टेंडर की समयावधि दिसंबर 2021 में ही पूरी हो गई थी। नया टेंडर नहीं होने के कारण समयावधि को बढ़ाया गया। इसके बाद फिर दो बार नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन विवादों के चलते प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। अप्रेल में निगम ने फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की। इस टेंडर में तकनीकी निविदा खोली जा चुकी है, लेकिन वित्तीय निविदा खोलने से पहले ही इस टेंडर के भी निरस्त होने आशंका व्यक्त की जा रही है।
तीन वर्षों से एक ही फर्म कर रही कार्य
वर्ष 2020 में जिस फर्म को एक साल के लिए कचरा निस्तारण का कार्य सौपा गया था, वह फर्म तीसरे वर्ष तक यह कार्य कर रही है। फर्म कई बार दरें बढ़ाने अथवा कार्य बंद करने की चेतावनी दे चुकी है। निगम की मजबूरी है कि जब तक नया टेंडर नहीं हो जाता है, तब तक इस फर्म से कार्य करवाना पड़ रहा है।
फिर जुड़ सकती है नई शर्तें
निगम में ट्रैक्टर ट्रॉली का टेंडर प्रयोगशाला बन गया है। कभी टेंडर में कठोर शर्ते जोड़ी जा रही है, कभी हटाई जा रही है। अब फिर से नए टेंडर में कुछ कठोर शर्तें जुड़ सकती हैं। पहले निकाले टेंडर में टर्न ओवर, कार्यानुभव व स्वयं के वाहनों सहित कई शर्तों को शामिल किया गया था। इस टेंडर को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद निकाले दूसरे टेंडर में सभी शर्तों को हटा दिया गया। न टर्न ओवर की बाध्यता रखी गई और ना ही कार्यानुभव व कई शर्ते। अब निगम में इस टेंडर को भी निरस्त करने की चर्चा बनी हुई है।
नियम प्रमुख याचहेती फर्में
निगम में बार-बार निरस्त हो रहे ट्रैक्टर ट्रॉली टेंडर से आमजन परेशान हो रहे हैं। आमजन में यह धारणा बन रही है कि ट्रैक्टर ट्रॉली टेंडर के नहीं होने का वास्तविक कारण नियम, शर्तें हैं या चहेती फर्में, जिनको टेंडर देने के लिए नियमों को भी दरकिनार कर अनुकूल नियम तय किए जा रहे हैं।
कुछ शर्तें होंगी शामिल
ट्रैक्टर ट्रॉली की निविदा को नए सिरे से जारी करने पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में निविदा में जो शर्तें शामिल है, उनमें कुछ और शर्ते जोड़ने का मानस बनाया गया है। कुछ शर्ते होनी चाहिए। जिससे कार्य सुचारु रूप से चल सकें। शर्ते अधिक कठोर नहीं होगी, ताकि अधिकाधिक फर्मे निविदा प्रक्रिया में भाग ले सके।
- के एल मीणा,आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।
Published on:
25 May 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
