18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो युवकों को पकड़ा, चार वाहन बरामद

बीकानेर समेत नागौर, जोधपुर मेंं की चोरी की वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो युवकों को पकड़ा, चार वाहन बरामद

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो युवकों को पकड़ा, चार वाहन बरामद

बीकानेर. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर दो चौपहिया व दो दुपहिया वाहन बरामद किए है।
सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि पुरानी गिन्नाणी निवासी जितेन्द्र माली उर्फ जितिया व गजनेर निवासी मामराज को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इनोव व गेटवे एवं दो बाइक बरामद की गई है। वहीं फलौदी से चुराई बोलेरो व गजनेर से बोलेरो चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है। आरोपियों को पकडऩे में साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव एवं कांस्टेबल वासुदेव व साइबर सेल के कांस्टेबल दिलीप सिंह की विशेष भूमिका रही।

चुराने के बाद बेच देते
आरोपी जितिया व मामराज ने १५ नवंबर को दिन में जयपुर रोड स्थित गैराज की रेकी की। रात को दोनों ने गैराज से इनोवा व गेटवे गाड़ी चुराई। जितिया ने गाड़ी को सागर रोड पर एवं मामराज ने चुराई गाड़ी को अपने घर में खड़ा कर दिया। आरोपी गाडिय़ों को चुराने के बाद कई दिनों तक गाड़ी को सुनसान जगह पर खड़ा कर देते। उसके बाद उसे औने-पौने दाम में बेच देते। आरोपी अधिकतर गैराज में खड़ी गाडिय़ों को ही चुराते। आरोपियों ने बीकानेर के अलावा नागौर व जोधपुर में भी चोरी की वारदातें की है।


यह है मामला
जेएनवीसी थाना क्षेत्र से इनोवा व गेटवे गाडिय़ां चोरी हुई। इस संबंध में स्वर्णजयंती कॉलोनी निवासी परिवादी सुधीर कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। गैराज में खड़ी दोनों गाडिय़ों को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।

यह थी टीम
सीओ सदर के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, जेएनवीसी सीआइ महावीर बिश्नोई, एएसआइ राधेश्याम, हैडकांस्टेबल कानदान सांदू, अब्दुल सत्तार, सुरेन्द्र मीणा, विजयसिंह, रोहिताश भारी, कांस्टेबल लखविन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह, रामनिवास, अमित मीणा, पूनमचंद आदि शामिल थे।