27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गश खाकर सड़क पर गिरी विदेशी महिला

गश खाकर सड़क पर गिरी विदेशी महिला

less than 1 minute read
Google source verification
गश खाकर सड़क पर गिरी विदेशी महिला

गश खाकर सड़क पर गिरी विदेशी महिला

बीकानेर भ्रमण के लिए आई विदेशी महिला बुधवार को गश खाकर सड़क पर गिर गई, जिससे उसके सिर व आंख-नाक पर चोटें आई हैं। हालांकि वह खतरे से बाहर है। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस निवासी रुबिने अपने पति के साथ भारत घूमने आई हैं। वह यहां एक होटल में ठहरी हुई थीं। बुधवार को वह होटल से कार में शहर भ्रमण के लिए निकलीं। बाजार में वन-वे होने के कारण वह पैदल ही जा रही थीं। इसी दरम्यान गश खाकर सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उसके सिर व आंख पर चोट लग गई। पति व कार चालक लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। यहां महिला की सारी जांचें कराई गईं। मारवाड़ जन सेवा समिति एवं जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारियों ने विदेशी महिला के इलाज में सहयोग किया।


दो मंजिला मकान से गिरी युवती, गंभीर घायल
बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक युवती दो मंजिला मकान से गिर गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। लालगढ़ रामपुरा बस्ती निवासी सुमित्रा बुधवार को घर की दूसरी मंजिल से कपड़े लेने गई थी। तभी अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गई। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। युवती के पैर व सिर में चोट लगी है।