21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवार घर की जमीन स्वास्थ्य विभाग को आवंटित, बनेगी डिस्पेंसरी

वर्षों से जर्जर िस्थति में पटवार भवन, जनहानि की संभावना  

2 min read
Google source verification
पटवार घर की जमीन स्वास्थ्य विभाग को आवंटित, बनेगी डिस्पेंसरी

पटवार घर की जमीन स्वास्थ्य विभाग को आवंटित, बनेगी डिस्पेंसरी

इन्द्रा कॉलोनी िस्थत पटवार घर की जमीन पर एनएचएम के तहत स्वीकृत स्लम डिस्पेंसरी का निर्माण होगा। इससे आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पटवार घर की जमीन को स्वास्थ्य विभाग को आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। सरकार की ओर से इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र में स्लम डिस्पेंसरी के निर्माण के लिए 85 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की हुई है। इन्द्रा कॉलोनी में स्लम डिस्पेंसरी किराए के भवन में संचालित हो रही है।

वर्षों से अनुपयोगी

इन्द्रा कॉलोनी में पटवार घर करीब पांच दशक पुराना बताया जा रहा है। पिछले तीन दशक से यह खाली रहने के कारण जर्जर िस्थति में पहुंच गया। कमरों की पट्टियां व दीवारें गिर गई। लोग कमरों के दरवाजे व खिडकिया ले गए। जर्जर िस्थति में होने के कारण इससे जनहानि की संभावना हमेशा बनी रहती है। जल्द इस पटवार घर की जर्जर इमारत को ध्वस्त किया जाना आवश्यक है, ताकि कोई जनहानि न हो। जल्द डिस्पेंसरी का निर्माण शुरु हो।

मिलेगा लाभ

पटवार घर की जमीन पर डिस्पेंसरी बनने से आस-पास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वर्ष 2009 से इस जमीन का उपयोग जनहित के लिए किया जाए, इसको लेकर लगातार प्रयास किए गए। जिला कलक्टर, संभागीय आयुक्त से रेवेन्यू बोर्ड तक इसकी मांग उठाई गई। आखिर जिला कलक्टर ने इस जमीन को स्वास्थ्य विभाग को आवंटित कर दी है। प्रयास रंग लाए है।कमल कंवर मेडतिया, वार्ड पार्षद

बनेगी स्लम डिस्पेंसरी

पटवार घर की जमीन को स्वास्थ्य विभाग को आवंटित कर दिया गया है। एनएचएम के तहत यहां इन्द्रा कॉलोनी में जो वर्तमान में स्लम डिस्पेंसरी किराए के भवन में संचालित हो रही है, इसको यहां संचालित किया जाएगा। डिस्पेंसरी निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो रखी है। डिस्पेंसरी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सभी सुविधाएं, टीकाकरण, जांच सुविधा आदि का लाभ मिलेगा।डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सीएमएचओ, बीकानेर।