25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

मरीजों के बढ़ते भार को देखते हुए पीबीएम में सेमी आइसीयू शुरू,देखे वीडियो

पीबीएम अस्पताल के औषधि विभाग में शुक्रवार से सेमी आइसीयू की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने किया।

Google source verification

बीकानेर .पीबीएम अस्पताल के औषधि विभाग में शुक्रवार से सेमी आइसीयू की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने किया।

अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी ने बताया कि मरीजों के बढ़ते भार को देखते हुए एक मेडिसिन सेमी आइसीयू की जरूरत महससू हो रही थी। यहां २4 घंटे रेजिडेंट डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 

यह आईसीयू दानदाताओं के सहयोग से सुसज्जित किया गया है। डॉ. रवि दत्त सहायक आचार्य मेडिसिन इसके प्रभारी रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. पीके बेरवाल, डॉ. बीके गुप्ता, संजय कोचर, सुरेन्द्र कुमार, बाबूलाल, विजय, जीएस सैंगर, मनोज मीणा उपस्थित थे।