
Bikaner pbm : अब प्रसूता एवं नवजात शिशु को लगने लगे सुरक्षा टैग
बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के लेबर रूम में अब बच्चा बदलने के आरोप लगने जैसी घटना न हो या उसकी आशंका भी न्यूनतम हो, इसे लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पीबीएम pbm अस्पताल के जनाना विभाग में अब जज्जा-बच्चा दोनों को ही नाम सहित टैग लगाया जाएगा।
स्त्री रोग एवं प्रसूती विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया ने बताया कि प्राचार्य डॉ. सोनी के इस निर्णय से बच्चा चोरी, बच्चा बदलने तथा अन्य असुरक्षा से जुड़ी घटनाओं पर रोक लगेगी। साथ ही मानवीय भूल को भी क्रॉस टैली किया जा सकेगा। यह व्यवस्था बुधवार से ही शुरू कर दी गई है। अगर अब लेबर रूम में किसी चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ ने कोई लापरवाही बरती, तो सख्त कदम उठाया जाएगा।
पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद फैसला
गत 29 जून को लेबर रूम में एक प्रसूता का नवजात बदल जाने के आरोपों के चलते जबरदस्त हंगामा हो गया था। पत्रिका ने लेबर रूम से नर्सरी तक आते-आते लड़के से हो गई लड़की शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। गौरतलब है कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने स्टाफ से लेबर रूप का रजिस्टर तथा प्रसूता का टिकट भी जांचा था। परिजनों का कहना था कि लड़का हुआ था, लेकिन स्टाफ ने बच्चा बदल कर लड़की सौंप दी।
डिस्चार्ज टिकट में भी लड़का ही अंकित था। वह मामला तो किसी तरह शांत हुआ, लेकिन प्रकरण को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सोनी बेहद नाराज हुए थे। उन्होंने घटना के दूसरे दिन ही प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सकों को बुला कर क्लास ली थी। इसी क्रम में बुधवार से टैग लगाने की व्यवस्था शुरू की गई है।
Published on:
05 Jul 2023 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
