
बीकानेर : ट्रोमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में बाल्टियों से ला रहे पानी
बीकानेर. करीब तीन महीने पहले नहर बंदी के चलते पीबीएम अस्पताल में पेयजल संकट गहराया था, लेकिन अब महज एक मोटर खराब होने से ट्रोमा सेंटर में पिछले तीन दिन से पेयजल संकट गहराया हुआ है। यहां ओटी, आईसीयू में पेयजल किल्लत के चलते पानी की आपूर्ति बाल्टियों से करनी पड़ रही है। हालात यह है कि मरीज, स्टाफ को रोजमर्रा के उपयोग के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। पानी की कमी के चलते ऑपरेशन में काम लेने वाले उपकरण ऑटोक्लेव करने में भी दिक्कत हो रही है।
वाटर कैम्परों से ला रहे पानी
पानी की किल्लत के कारण ट्रोमा सेंटर स्टाफ, मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मंगलवार को आईसीयू और ओटी के लिए कर्मचारी ट्रोमा सेंटर परिसर में रखे पानी के रखे कैम्परों से पानी लेकर गए। इतना ही नहीं कर्मचारी बाल्टियों और केतलियों में पानी ला रहे हैं। पीने का ठंडा पानी उपकरणों को धोने व साफ करने के काम में लिया जा रहा है।
हर दिन दो लाख लीटर पानी की जरूरत
पीबीएम अस्पताल परिसर में दो
बड़े जलहौज बने हुए हैं। इनमें से एक जलहौज में पानी भराव की क्षमता एक लाख ४० हजार लीटर और दूसरे की करीब 60 हजार लीटर है। गर्मी के दिनों में दोनों जलहौज के पानी उपयोग हो जाता है। ऐसे में हर दिन पीबीएम अस्पताल के विभिन्न संवर्गों में दो लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है। अब ट्रोमा सेंटर में पेयजल सप्लाई तो पूरा हो रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से ही पेयजल की किल्लत बनी हुई है।
मोटर खराब होने से आ रही परेशानी
जलदाय विभाग से पानी पूरा सप्लाई हो रहा है, लेकिन यहां बने कुंड में लगी मोटर खराब हो गई है, जिससे ट्रोमा सेंटर में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी आईसीयू व ओटी में पानी बाहर से मंगवाया जा रहा है। बुधवार तक मोटर ठीक होने पर पेयजल सप्लाई सुचारु हो जाएगी।
डॉ. बीएल खजोटिया, ट्रोमा सेंटर प्रभारी।
Published on:
31 Jul 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
