
शहर के तीन प्राचीन तालाबों का आयुर्वेदिक पद्धति से शुद्धिकरण होगा। पानी की गुणवत्ता बढ़ेगी और तालाबों के पानी को पीने योग्य बनाने की कवायद की जाएगी। इसके लिए कोल इण्डिया के सीएसआर फण्ड से कार्य होंगे। इसकी शुरूआत मंगलवार से हो गई है। आयुर्वेदिक पद्धति से तालाबों के शुद्धिकरण के साथ-साथ तालाब परिसरों की सफाई, पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, पानी के ऊपर आए कचरे व काई को हटाना सहित अनेक कार्य किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत सोशल अंब्रेला फाउण्डेशन की ओर से विन फ्लाइंशियल टेक्नोलॉजी के सहयोग से कार्य किए जाएंगे।
इन तालाबों में होंगे कार्य
विन फ्लाइंशियल टेक्नोलॉजी के को फाउंडर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी देव शुक्ला के अनुसार परियोजना के तहत देवी कुण्ड, सागर और हर्षोल्लाव तालाब में कायाकल्प एवं पुनरुद्धार के कार्य होंगे। सागर तालाब में 19 लाख रुपए, देवीकुण्ड तालाब में 22 लाख रुपए और हर्षोल्लाव तालाब में 32 लाख रुपए की लागत के कार्य प्रोजेक्ट के तहत होंगे।
तीन से छह माह में होगा कायाकल्प
सीएसआर फण्ड के तहत होने वाले तालाबों के ये कार्य तीन से छह माह में पूरे होंगे। देवीकुण्ड तालाब व सागर तालाब में तीन-तीन माह में कायाकल्प और पुरुद्धार के कार्य पूरे होने की संभावना जताई गई है। वहीं हर्षोल्लाव तालाब में छह माह में निर्धारित कार्य पूरे होंगे।
तालाबों में ये होंगे कार्य
सोशल अंब्रेला फाउण्डेशन की डायरेक्टर एवं परियोजना अधिकारी रचना कालरा के अनुसार शहर के तीनों तालाबों में साफ-सफाई, कायाकल्प एवं पुनरुद्धार आयुर्वेदिक पद्धति से पूरा करने का कार्य होगा। परियोजना के तहत तालाबों के पानी से सारी प्राकृतिक गंदगी जैसे काई एवं हाइसिंथ निकाली जाएगी। पानी से जल कुंभिया निकाली जाएगी। पानी की गुणवत्ता सुधारी जाएगी जिसमें टीएसएस, टीडीएस,पीएच,नाइट्रेट, अमोनिया, डीओ, बीओडी, सीओडी में सुधार किया जाएगा। जिसके कारण पानी से बदबू खतम हो जाएगी। पानी के आस पास मच्छर खजम हो जाएंगे। पानी को छूने से खुजली नहीं होगी। पानी पीने योग्य बन जाएगा। पानी का रंग साफ हो जाएगा। जल निकाय पुन: अपने प्राकृतिक एवं सुंदर रुप में पुर्नस्थापित हो जाएगा।
तालाब हमारी ऐतिहासिक विरासत
तालाब हमारी ऐतिहासिक विरासत है। इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शहर के तीन तालाबों के आयुर्वेदिक पद्धति शुद्धिकरण कार्य की शुरूआत पर कहा कि सीएसआर फण्ड से इन तीनों तालाबों का कायाकल्प एवं पुनरुद्धार कार्य होगा। इनका पानी पीने योग्य बन जाएगा। यहां टूरिज्म सेंटर भी बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें विकास के साथ-साथ विरासत को भी सहेजना है।केन्द्रीय मंत्री ने सागर तालाब में पूजन कर परियोजना के तहत होने वाले कार्यों की शुरुआत की। सरपंच राम दयाल गोदारा ने विचार रखे। इस दौरान चम्पालाल गेदर, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण, भंवर लाल आदि उपिस्थत रहे। वहीं हर्षोल्लाव तालाब परिसर में हुए कार्यक्रम में परियोजना के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी केन्द्रीय कानून मंत्री ने दी। इस अवसर पर उप महापौर राजेन्द्र पंवार, पार्षद सुधा आचार्य, अनूप गहलोत, मुकेश पंवार, ओंकारनाथ हर्ष, एडवोकेट ओपी हर्ष, मोतीलाल हर्ष, सोशल अंब्रेला फाउण्डेशन के देव शुक्ला व रचना कालरा सहित ट्रस्ट पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
Published on:
13 Mar 2024 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
