16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलू ने तरेरी आंखें, प्याज भी निकाल रहा आंसू

-खराब मौसम ने बढ़ाए दाम, गली मोहल्लों में सब्जियों के भाव दो गुने

2 min read
Google source verification
आलू ने तरेरी आंखें, प्याज भी निकाल रहा आंसू

आलू ने तरेरी आंखें, प्याज भी निकाल रहा आंसू

बीकानेर. पिछले दिनों खराब हुए मौसम ने सब्जियों को दामों ने भी असर डाला है। दीपावली पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर आदि पर बर्फबारी एवं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि में बारिश से असर पड़ा है। इस कारण आलू व प्याज के दाम थोड़े उछले हैं। शेष सब्जियों का दामों पर इनका कोई खास असर नहीं दिखा है।

कोटगेट सब्जी मंडी के व्यापारियों की मानें तो खराब मौसम के कारण आलू एवं प्याज की आवक कम होने व त्योहारी समय होने से इनके दाम बढ़ गए। यह अस्थाई ही है। अब कुछ दिनों में इनके भाव वापस गिर जाएंगे। पिछले सप्ताह के मुकाबले आलू दस रुपए बढ़ कर पचास रुपए किलो तक आ गए। वहीं प्याज में भी लगभग दस रुपए की बढ़ोतरी हो गई। मटर, मूली, सरसों, हल्दी, शकरकंद जैसे सर्दी की सब्जियां भी अब आने लगी है। हालांकि मटर अभी महंगा चल रहा है।

वर्तमान में ये चल रहे भाव (रुपए प्रति किलो)

सब्जी थोक खुदरा
आलू पुराना ३३ ४०

आलू नया ४०-४५ ५०
प्याज ४०-४५ ५० से ६०

लहसुन १००-१०५ १२०
मटर १२० १४०

टमाटर ३०-३५ ४०
पत्ता गोभी २५ ४०

फूल गोभी १५-२० ३०
तर ककड़ी ३० ४०-५०

बैंगन १५ ३०
मूली १०-१२ २०

पेठा १२-१३ ३०
भिंडी २५ १०

सरसों १५-२० ३०
शकरकंद १८-२० ३०

पालक १०-१५ २०-३०
शिमला मिर्च ३०-३५ ४०-५०

काकडिय़ा १० २०
नींबू २०-२२ ४०

अदरक ३० ४०-५०
धनिया २०-२५ ४०

हल्दी २०-२५ ४०
आवंला २०-२२ ३०-४०

तोरी ३५-४० ५०-६०

गली मोहल्लों में मनमर्जी के दाम

कोटगेट, फड़ बाजार जैसी सब्जी मंडियों की अपेक्षा गली मोहल्लों में सब्जियां बहुत महंगे दामों में बिक रही हैं। यहां पर कई दुकानदार या ठेले वाले आलू प्याज को छोड़ दें तो बहुत सी सब्जियों की दो गुनी कीमत लगा कर बेच रहे हैं। फूल गोभी, पत्ता गोभी जैसे ६० से ८० रुपए किलो तक बेची जा रही है। यही हाल टमाटर, बैंगन पेठा जैसी सब्जियों के हैं। सब्जी व्यवसायियों का मानना है कि मंडियों में सब्जी सस्ती होने के बावजूद वहां कम ही ग्राहक आ रहे हैं। लोग कोरोना संक्रमण के फैलने के डर से अपने घरों के पास से ही सब्जियां खरीद कर रहे हैं।

आलू-प्याज खराब मौसम के कारण कम आ रहा
कोटगेट सब्जी मंडी व्यवसायी संजय रुपेला ने बताया कि अभी मंडी में सभी सब्जियों की भरपूर आवक है। दाम भी सामान्य हैं। बस आलू-प्याज खराब मौसम के कारण कम आ रहा है। इस कारण इनके दाम बढ़े हैं। कुछ दिनों ये भाव भी नीचे आ जाएंगे।