12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

स्वच्छता सर्वेक्षण: सफाई में बीकानेर रेलवे स्टेशन 203 पायदान ऊपर आया, देखिये वीडियो

क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मई में किए गए सर्वे के आधार पर जारी सूची में भारतीय रेल के ए-1 श्रेणी के 75 स्टेशन एवं ए श्रेणी के 332 स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग सोमवार को जारी की गई।

Google source verification

बीकानेर. क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मई में किए गए सर्वे के आधार पर जारी सूची में भारतीय रेल के ए-1 श्रेणी के 75 स्टेशन एवं ए श्रेणी के 332 स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग सोमवार को जारी की गई। इस बार बीकानेर मंडल ने अपनी रैंक में २०३ स्थान का सुधार किया है। बीकानेर रेलवे स्टेशन इस बार 32वें स्थान पर रहा, जबकि पिछले साल 23५वें स्थान पर था।

 

सर्वेक्षण में उत्तर पश्चिम रेलवे रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा है। बीकानेर मंडल के सात स्टेशन बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार एवं भिवानी ए श्रेणी के हैं। इसमें बीकानेर मंडल के चार स्टेशन श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ एवं लालगढ़ भारतीय रेल में स्वच्छता सर्वेक्षण में ११वें, १३वें, १७वें व २१वें स्थान पर रहे हैं।

 


सुधार में टॉप १० में शामिल
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा ने बताया कि ये स्टेशन स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करने वाले भारतीय रेल के श्रेष्ठ दस स्टेशनों में शामिल हैं। बीकानेर मंडल के बीकानेर, भिवानी एवं हिसार स्टेशन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। ये रैंकिंग 32वें, 42 एवं 70वें स्थान पर हैं।

 

 

सुधरी रैंकिंग
स्टेशन 2017 में 2018 में
श्रीगंगानगर 194 11
हनुमानगढ़ 282 13
सूरतगढ़ 267 17
लालगढ़ 259 21
बीकानेर 235 32
भिवानी 216 42
हिसार 127 70