20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिकाओं-महिलाओं ने पौधे लगाए, संरक्षण का लिया संकल्प

राजस्थान पत्रिका के बीकानेर संस्करण के 37 वें स्थापना दिवस Rajasthan Patrika Foundation Day के अवसर पर पत्रिका अभियान हरयाळो राजस्थान Haryalo Rajasthan के तहत पौधरोपण हुआ। अभियान के दौरान स्कूली छात्राओं, शिक्षिकाओं, आईआरजीवाई की महिला श्रमिकों ने उत्साह के साथ पौधे लगाए।

2 min read
Google source verification
बालिकाओं-महिलाओं ने पौधे लगाए, संरक्षण का लिया संकल्प

बालिकाओं-महिलाओं ने पौधे लगाए, संरक्षण का लिया संकल्प

राजस्थान पत्रिका के बीकानेर संस्करण के 37 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रिका अभियान हरयाळो राजस्थान के तहत पौधरोपण हुआ। अभियान के दौरान स्कूली छात्राओं, शिक्षिकाओं, आईआरजीवाई की महिला श्रमिकों ने उत्साह के साथ पौधे लगाए। अभियान की शुरुआत डूंगर कॉलेज अंग्रेजी विषय की विभागाध्यक्ष डॉ.दिव्या जोशी, डूंगर कॉलेज की एनसीसी प्रभारी एवं भूगोल व्याख्याता श्वेता नेहरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घड़सीसर की प्रधानाचार्य करुणा सोलंकी और वार्ड पार्षद खुशबु पंवार ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। अभियान के दौरान पीपल, बिल्व पत्र, मेहंदी, नीम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पौधों व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक

अभियान के अवसर पर डॉ. दिव्या जोशी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना व उनकी सुरक्षा करना जरूरी है। व्याख्याता श्वेता नेहरा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का हरयाळो राजस्थान अभियान पुनीत एवं श्रेष्ठ कार्य है। आमजन को साथ लेकर किया जा रहा पौधरोपण कार्य उल्लेखनीय है। पार्षद खुशबु पंवार ने कहा कि घड़सीसर तालाब प्राचीन है। इसकी सुरक्षा और क्षेत्र को हरा भरा बनाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। प्रधानाचार्य करुणा सोलंकी ने कहा कि प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण को लेकर बच्चों को जागरुक करना जरूरी है।

पौधरोपण के लिए रहा उत्साह

अभियान के दौरान छात्राओं में पौधरोपण को लेकर अधिक उत्साह रहा। अभियान के अवसर पर परी, शानू, पल्लू, अफसाना, तमन्ना, नजमा, माफिया, डिंपल, जयश्री भाटी, डिंपल मोदी, रौनक प्रजापत, जयश्री रामावत आदि छात्राओं ने पौधरोपण किया। वहीं सावित्री स्वामी, अध्यापिका जयमाला भार्गव, जूली चौधरी, मंजू पनिया ने अभियान में सहभागिता निभाई।

महिला श्रमिकों ने निभाई सहभागिता

पौधरोपण अभियान के दौरान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत महिला श्रमिका ने सहभागिता निभाई और पौधे लगाए। इस अवसर पर गीता देवी, शोभा देवी, अंजू कंवर, चंचल देवी, सावित्री, सरोज, रहमत, सलमा, काली, असमा, मंजू, जुबेदा, बतुल, महमूदा, सीमा, शबनम आदि महिला श्रमिकों ने पौधरोपण किया।

पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

अभियान के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी प्रकाश स्वामी, निगम कनिष्ठ अभियंता राजेश पूनिया, भागीरथ नंदिनी के अध्यक्ष मिलन गहलोत, अब्दुल सत्तार, खेल प्रशिक्षक रमेश वर्मा,अजहरुद्दीन कोहरी, सबान भाटी, रियाज कोहरी आदि ने पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग