18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खम्मा-खम्मा अजमाल जी रे लाल ने…

भाद्रपद दूज- बाबा रामदेव मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान घर-घर और मंदिरों में अभिषेक, पूजन व आरती के आयोजन  

2 min read
Google source verification
खम्मा-खम्मा अजमाल जी रे लाल ने...

खम्मा-खम्मा अजमाल जी रे लाल ने...

धजाबंद री जय, जय बाबे री और अजमल घर अवतार ने खम्मा सरीखे जयकारों की गूंज सोमवार को शहर के बाबा रामदेव मंदिरों में रही। बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस भाद्रपद दूज पर मंदिरों में अलसुबह से देर रात तक दर्शन-पूजन का क्रम चला। मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंजते रहे। बाबा रामदेव की प्रतिमाओं का पंचामृत से अभिषेक, पूजन कर श्रृंगार किया गया। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रात्रि में कई मंदिरों के समक्ष जागरण हुए। बाबा की भक्ति से सराबोर भजनों की प्रस्तुतियां हुई।

सुजानदेसर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

भाद्रपद दूज पर सुजानदेसर िस्थत बाबा रामदेव के प्राचीन में दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शहरी क्षेत्रों से कई श्रद्धालु पदयात्रा कर सुजानदेसर पहुंचे व बाबा के दरबार में धोक लगाई। मंदिर में सुबह से रात तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। घंटियों की टंकार के बीच बाबा के जयकारों की गूंज रही। सुबह अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर आरती की गई। श्रद्धालुओं ने श्रीफल, पताशा, मिश्री, मिठाइयां, पुष्प माला, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर मनवांछित फल की कामनाएं की। मंदिर के बाहर खान-पान, प्रसाद, पुष्प, खिलौनो आदि की दर्जनों दुकाने लगी, जिन पर खरीदारी चलती रही।

केक काटे, जागरण हुए

भाद्रपद दूज पर शहर के बाबा रामदेव मंदिरों में सुबह से रात तक दर्शनार्थियों की भीड़ रही। नथानी सराय , बड़ा बाजार, बेणीसर बारी, मौहल्ला चूनगरान, मुरलीधर व्यास नगर, लालीबाई पार्क के पास, पाबूबारी, चौंखूटी पुलिये के पास, जनेश्वर महादेव मंदिर के सामने, पब्लिक पार्क शनि मंदिर परिसर, कीर्ति स्तंभ से भुट्टा चौराहा रोड पर, लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर, भट्ठड़ों का चौक, सीसा महाराज गली सहित विभिन्न स्थानों पर िस्थत बाबा रामदेव की प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, आरती, महाप्रसाद, जागरण आदि के आयोजन हुए। मंदिरों को रंगीन रोशनी से सजाया गया। कई मंदिरों में केक काटे गए।बच्चों को बिस्किट, टॉफियों का वितरण किया गया।