18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार, बणावों मतो आवणरो ’

चौथाणी ओझा चौक व बारह गुवाड़ चौक में रम्मतों के हुए महाभ्यास

2 min read
Google source verification
‘थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार, बणावों मतो आवणरो ’

‘थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार, बणावों मतो आवणरो ’

बीकानेर. होलाष्टक में मंचित होने वाली रम्मतों के महाभ्यास का सिलसिला जारी है। मंगलवार को चौथाणी ओझा चौक में उस्ताद जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत का महाभ्यास संरक्षक मींडा महाराज और उस्ताद कपिल देव ओझा के नेतृत्व में किया गया। इस रम्मत का मंचन 25 मार्च की रात से 26 मार्च की सुबह तक कीकाणी व्यास चौक में होगा। रम्मत महाभ्यास का आगाज मां सरस्वती, गणेश वंदना और मां लटियाल भवानी की स्तुती वंदना से हुआ।

रम्मत कलाकारों ने स्तुती वंदना ‘लटियाल भवानी जागै’ की प्रस्तुती दी। वहीं चौमासा गीत ‘थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार, बणावों मतो आवणरो ’ का गायन किया। वहीं ख्याल गीत में महंगाई, भ्रष्टाचार, राजनीति आदि पर व्यंग्य किए गए। दिनेश ओझा के अनुसार इस अवसर पर नारायण दास व्यास, ब्रजेश्वर लाल व्यास, काला महाराज, श्याम सुन्दर, गणेश दास व्यास, बुला महाराज ओझा, नथमल ओझा, गोपी किशन ओझा, अशोक ओझा, भईया महाराज आदि उपस्थित रहे।

रम्मत कलाकार मदन गोपाल व्यास, सूर्य प्रकाश, शत्रुघ्न, रामकिशन व्यास, मुकेश, परमेश्वर, श्याम सुन्दर ओझा, शंकर, रमेश, भानु, रवि, विनोद, गौरव व्यास, शंकर, गोविन्द, राजा, जुगल, प्रेम नारायण चूरा, मयूर, आशुतोष, मनीष, राहुल व्यास, शानू आदि ने रम्मत गीतों की प्रस्तुतियां दी। नगाड़े पर संगत बंटी और कान्हा ओझा ने दी।

हाथ जोड अरज करु पिया, परदेशों नहीं है जाना
बारह गुवाड़ चौक में मंचित होने वाली स्वांग मेहरी रम्मत का महाभ्यास मंगलवार को हुआ। उस्ताद बंशीधर ओझा के निर्देशन में मंचित हुई रम्मत में रम्मत कलाकारों ने भगवान गणेश की स्तुती वंदना ‘करु जुग जुग पूजन देवा, भगत के घर आईयो गुण गाऊंला’ की प्रस्तुती दी। वहीं लावणी गीत ‘घूंघट पट देवो खोल, बोलो हस हस के’ और चौमासा गीत ‘हाथ जोड अरज करु पिया, परदेशों नहीं है जाना’ का गायन किया गया। ख्याल गीत में महंगाई, राजनीति आदि पर करारे व्यंग्य किए गए। रम्मत महाभ्यास में पुजारी बाबा, काचिया महाराज, जेठमल ओझा, विजय कुमार ओझा, चन्द्रशेखर, नमामी शंकर, भोली ओझा, महेन्द्र, परमेश्वर, गणेश, राम, गोपाल ओझा आदि रम्मत कलाकारों के साथ मोहल्लेवासी शामिल हुए। नगाड़े पर संगत दामोदर दास ओझा ने दी।