
बीकानेर में एक दिन में सर्वाधिक ४४ रोगी आए सामने
बीकानेर। कोरोना संक्रमण बीकानेर में बेकाबू होता जा रहा है। शनिवार को २४ घंटे में एक ही दिन में ३६ पॉजिटिव आए हैं। इन मरीजों के रिपोर्ट होने के साथ बीकानेर में नए क्षेत्र और प्रभावित हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बड़ा बाजार के सिंगियों का चौक निवासी ५३ वर्षीय महिला, ३५ वर्षीय महिला, १९ वर्षीय युवती, ५४ वर्षीय महिला, २४ वर्षीय पुरुष, बड़ा बाजार का ४२ वषर््ीय व्यक्ति और १७ वर्षीय किशोर पॉजिटिव आया है। इसके अलावा देररात पॉजिटिव आए लोगों सूची में ५३ वर्षीय महिला, २३ वर्षीय पुरुष, २१ वर्षीय युवक, ३१ वर्षीय व्यक्ति, २१ व २२ वर्षीय युवती, ७० वर्षीय बुजुर्ग महिला, ३८ वर्षीय महिला, १३ वर्षीय बालक, २९ वर्षीय महिला, ३३, २८ व ४५ वर्षीय पुरुष, २० वर्षीय युवती, ३० वर्षीय महिला, ३९, ४२ व ४८ वर्षीय व्यक्ति, २५, ३८, ५० व ५६ वर्षीय महिला, १० वर्षीय बालक, ३० वर्षीय महिला, पांच वर्षीय बालिका, १३ वर्षीय बालक, ४ वर्षीय बालक एवं ४० वर्षीय महिला पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावा ३७ वर्षीय, ५४ वर्षीय, २५ वर्षीय, ३३ वर्षीय, २७ वर्षीय युवक, ७६ वर्षीय बुजुर्ग, ३३ व ३५ वर्षीय व्यक्ति पॉजिटि आया है। इन मरीजों के साथ ही बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या २८९ पहुंच गई है। वहीं अब तक कोरोना से १३ मरीजों की मौत हो चुकी है।
पुरुष सर्वाधिक संक्रमित
पॉजिटिव आए मरीजों में सर्वाधिक संख्या पुरुषों की है। शनिवार को दिनभर में करीब ४४ लोग संक्रमित पाए गए, जिसमें से २५ पुरुष और १९ महिलाएं सक्रमित पाई गई। इनमें से चार बच्चे भी शामिल हैं। दो बच्चे चार व पांच साल के है और दो १३-१३ साल के हैं।
२५ जून के सैम्पलों की रिपोर्ट २७ को
एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब में २५ जून को जिन सैम्पलों को जांच के लिए भेजा गया, उनकी रिपोर्ट २७ जून की रात करीब साढ़े ११ बजे जारी की गई। इस पर सवालियां निशान लग रहे हैं कि इन सैम्पलों की रिपोर्ट में देरी की वजह क्या रही। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन में खींचतान के चलते ऐसा हो रहा है, जिसका खमियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ेगा। रिपोर्ट देरी से मिलने के कारण वायरस से संक्रमित कहां-कहां और किस-किस से मिला, इसका सही आंकलन करना मुश्किल होता है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति कई और को संक्रमित कर सकता है।
यहां-यहां से आए पॉजिटिव
आचार्यों की घाटी ८
- आचार्यों का चौक से १
- छबीली घाटी से चार
- पारीक चौक से तीन
- डॉ. बीडी कल्ला गली से दो
- भट्ठड़ों चौक से एक
- बारह गुवाड़ चौक से एक
- रानीबाजार से एक
- बिस्सों का चौक से एक
- लालानी व्यासों का चौक से एक
- नत्थूसर गेट क्षेत्र से एक
- चूनगरान मोहल्ले से एक
- चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर से एक
- रानीबाजार से एक
- कोरियों का मोहल्ले से एक
- जस्सूसर गेट बाहरी क्षेत्र से दो
- केेजी कॉम्पलेक्स रानीबाजार से एक
- सैटेलाइज हॉस्पीटल क्षेत्र से एक
-सर्वोदय बस्ती से एक
- पुरानी गिन्नाणी से एक
- चौतीना कुआं से एक
- रामपुरा बस्ती से एक
- सिंगगियों का चौक से छह
- बड़ा बाजार से एक
बीकानेर में एक्टिव मरीज १३६ मरीज
एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि पीबीएम के सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के कोविड-१९ वार्ड में १२७ मरीज भर्ती हैं। छह मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला महामारी विशेषज्ञ नीलमप्रतापसिंह ने बताया कि बीकानेर में एक्टिव केस १३६ हैं। पीबीएम के कोविर्ड वार्ड में १२३ बीकानेर, तीन चूरू और एक नागौर का मरीज हैं। १२ मरीज श्रीगंगानगर रोड स्थित किसान घर में बनाए कोविड सेंटर में तथा एक मिलट्री अस्पताल में भर्ती है। वहीं दूसरी ओर अब तक 1६० मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसमें 1३४ बीकानेर, 17 चूरू, नागौर, हनुमानगढ़ व दो श्रीगंगानगर के मरीज शामिल हैं।
Published on:
28 Jun 2020 02:51 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
