
दो करोड़ से संवरेगी बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड सूरत
यहां केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड की जल्द की कायाकल्प होगी। प्लेटफार्म, सड़कें सहित नए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। बीकानेर डिपो आगार प्रशासन ने बस स्टैंड के नव निर्माण संबंधी नक्शा बनाकर मुख्यालय भिजवा दिया है। अगले माह तक काम शुरू हो जाएगा।राज्य सरकार ने पिछले महिने बजट में प्रदेशभर के रोडवेज बस स्टैंड की दशा सुधारने के लिए 125 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की थी, जिसमें से बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड के लिए एक करोड़ 99 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। बजट स्वीकृत होने के साथ ही मुख्यालय ने रोडवेज केआवश्यकता के अनुसार नव-निर्माण कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए थे।
बदतर हो चुका है बस स्टैंड
बीकानेर केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड बदतर हालत में आ चुका हैं। पूरे परिसर में डामर की सड़क गायब हैं। बस स्टैंड के प्रवेश व निकासी द्वार पर गड्ढ़ बने हुए हैं। शौचालय की गंदगी खुले में पसरी हुई, जिस कारण बदबू से लोगों को बुरा हाल है। रोडवेज कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी लंबे समय से रोडवेज बस स्टैंड की दशा सुधारने एवं रिनोवेशन की मांग कर रहे थे।
यह होंगे काम- केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड का प्रवेश व निकासी द्वार, लाइट, स्पीड ब्रेकर व जेब्रा क्रॉसिंग
- प्रवेश व निकासी पाथवे, लाइटिंग प्लेटफार्म केईआरबी स्टोन एंड रेलिंग- नया शौचालय महिला-पुरुष व विशेष योग्यजन के लिए
- बसों के एक्सटेंशन व मरम्मत- प्लेटफार्म का शेड बदलना
- रोडवेज परिसर में नई सीसी रोड बनेंगी- ठंडे पानी की प्याऊ का रिनोवेशन
- पार्किंग क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल्स- बस स्टैंड के भवन का बरामदे का रिनोवेशन
- बस स्टैंड के भवन, ऑफिस, बरामो नीचे प्लास्टर, रंग-रोगन
इनका कहना है...
रिनोवेशन एवं नव-निर्माण के लिए 1.99 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हुआ है। नक्शा बनाकर मुख्यालय को भिजवा दिया है। मुख्यालय की ओर से ही संबंधित कंपनी या ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। अगले माह तक काम शुरू हो जाएगा।
अंकित शर्मा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार बीकानेर
Published on:
02 Feb 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
