18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूर्तियों का धान्याधिवास, अरणि मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित

श्री गज गंगेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ मंगलवार से प्रारंभ हुआ। वेदोक्त मंत्रोच्चारण के बीच नव मूर्तियों का धान्याधिवास हुआ । अरणि मंथन से अग्नि प्रज्जवलित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
मूर्तियों का धान्याधिवास, अरणि मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित

मूर्तियों का धान्याधिवास, अरणि मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित

नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नानगाणी ओझा बगीची परिसर में श्री गज गंगेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ मंगलवार से प्रारंभ हुआ । समस्त ओझा नानगाणी शिव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित जुगल किशोर ओझा के सानिध्य में एवं यज्ञाचार्य पंडित अशोक कुमार ओझा के आचार्यत्व में वेदोक्त मंत्रोच्चारण के बीच नव मूर्तियों का धान्याधिवास हुआ। 11 वेद पाठी ब्राह्मणों के सामूहिक मंत्रोच्चारण के बीच मण्डप में भगवान गणेश, वास्तु, क्षेत्रपाल व योगिनी, नवग्रह, षोडश मातृका, सर्वतोभद्र पूजन हुआ।

आयोजन से जुड़े शंकर लाल ओझा के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच यजमानों और पंडितों की ओर से अरणि मंथन से अग्नि प्रज्जवलित की गई। इसी अग्नि से पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ में आहूतियां देने का क्रम प्रारंभ हुआ। यजमान रुप में विजय कुमार ओझा, वीरेन्द्र कुमार ओझा, नारायण ओझा, श्याम ओझा, यज्ञेश ओझा, आकाश ओझा, काशीनाथ ओझा व भैंरु रतन ओझा ने सपत्नीक पूजन कर्म संपन्न करवाया व महायज्ञ में आहूतियां दी। पंडित गणेश छंगाणी, कालीचरण, शिव शंकर, आनन्द छंगाणी, कमल ओझा, राधे ओझा, भैंरु रतन जोशी, कालीचरण ओझा, रामेश्वर ओझा ने पूजन कर्म संपन्न करवाया व महायज्ञ में आहुतियां दिलवाई।

महायज्ञ में दे रहे 31 हजार आहुतियां

यज्ञाचार्य पंडित अशोक कुमार ओझा ने बताया कि पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ में तीन दिवस में कुल 31 हजार आहुतियां दी जाएंगी। भगवान शिव के मंत्रों और स्थापित देवताओं को आहुतियां अर्पित की जाएंगी। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को नित्य पूजन, हवन में आहुतियां, घृताधिवास, कर्मकुटी धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वहीं मूर्तियों का गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण होगा। धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर रेवतीरमण ओझा, के के छंगाणी, पार्षद दुर्गा दास छंगाणी, आनन्द ओझा, मुरलीधर ओझा, सत्यनारायण छंगाणी, नमामी शंकर ओझा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपिस्थत रहे।