
चौसर में विष्णु दत्त पहुंचे फाइनल में
बीकानेर. बारह गुवाड़ चौक स्थित विद्यार्थी सभा भवन में चल रही चौसर (चौपड़) प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को विष्णु दत्त पुरोहित ने सुरेश ओझा को हराकर फाइनल में जगह पहुंचाई। संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में दोनो ही खिलाडि़यों ने श्रेष्ठ खेल का परिचय दिया। आयोजन समिति संरक्षक मदन गोपाल पुरोहित के अनुसार सिंगल मुकाबलों का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को नवरतन पुरोहित व नृसिंह ओझा के मध्य होगा। राकेश पुरोहित के अनुसार गोविंद, अशोक, हरिरतन, कृष्ण कुमार, रमेश चूरा आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे बीकानेर के खिलाड़ी
बीकानेर. आंध्र प्रदेश के राजम श्रीकाकुलम में होने वाली 40 वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बालिका वर्ग टीम में बीकानेर की 4 तथा बालक वर्ग की टीम में 3 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव पीयूष तिवाड़ी ने बताया कि 8 से 12 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें बालिक वर्ग में काव्या स्वामी, प्रांजल बाली, सलोनी व सानिया राव तथा बालक वर्ग में अजय, भुवनेश व्यास व सिद्धार्थ स्वामी हिस्सा लेंगे।
रणवीर सिंह ने जीता स्वर्ण पदक
बीकानेर.अजमेर में आयोजित सातवां सम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग चैंपियनशिप में से 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें बीकानेर की इंस्पायर शूटिंग अकादमी के रणवीर सिंह ने स्वर्ण पदक, तेजपाल गोदारा रजत पदक एंव वीरेन प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता।
ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत
प्रतिभा सम्मान व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
लूणकरनसर. यहां भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इस मौके पर प्रतिभाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी है।प्रतिभाओं को तराशने व प्रोत्साहन के लिए उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि वैज्ञानिक डॉ. रणजीतसिंह गोदारा ने कहा कि ग्रामीण अंचल शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देकर युवा शक्ति के लिए सकारात्मक मार्ग प्रशस्त कर सकते है। समारोह में वृताधिकारी नारायण कुमार बाजिया, विकास अधिकारी शीला देवी, उप सरपंच गणेशाराम मेघवाल, शिक्षक नेता शीशपाल खिलेरी आदि ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
Published on:
05 Jan 2022 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
