
स्ट्रीट वेंडर्स को मिले मूलभूत सुविधाएं
नगर निगम क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स लंबित समस्याओं से परेशान है। स्ट्रीट वेंडर्स को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। रविवार को रतन बिहारी पार्क परिसर में स्ट्रीट वेंडर्स की हुई बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा करने के साथ-साथ समस्याओं को चुनाव मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों तक पहुंचाने पर भी चर्चा की गई। फड़ बाजार फल सब्जी विक्रेता ठेला यूनियन के अध्यक्ष एम डी चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स ने समस्याओं के समाधान नहीं होने पर शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान कई महिला स्ट्रीट वेंडर्स भी उपिस्थत रही।
ये रखी समस्याएं
बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाने, स्ट्रीट वेंडर्स का नया सर्वे कर नए वेंडर्स को पंजीकृत करने, स्ट्रीट वेंडर्स को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाने, टीवीसी की बैठक में लिए जाने वाले निर्णयों को धरातल पर लागू करने, स्ट्रीट वेंडर्स बोर्ड का गठन करने, अतिक्रमण के नाम पर स्ट्रीट वेंडर्स को बार-बार परेशान नहीं करने, स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के तहत बनाए कानून की पालना करवाने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में इनायत अली कुरैशी, मुरलीधर सर्वटे, बृजमोहन व्यास, मोतीलाल, ज्ञानदेवी, शकुंतला, सुषमा खन्ना, प्रदीप सिंह, अनिल, विक्रम राठौड़ सहित स्ट्रीट वेंडर्स मौजूद रहे।
Published on:
30 Oct 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
