
बीकानेर छात्रसंघ चुनाव परिणाम : महारानी कॉलेज से NSUI की साक्षी राजपुरोहित ने मारी बाजी
बीकानेर. शहर की तमाम कॉलेजो में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो गयी। मतगणना के साथ ही परिणाम आने का सिलसिला भी शुरू हो गया। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय से साक्षी राजपुरोहित(NSUI )लूणकरणसर के राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर रणजीत(निर्दलीय),राजकीय संस्कृत महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार(एबीवीपी), खाजूवाला के राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर प्रियंका वर्मा(NSUI), बेसिक कॉलेज से अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध हर्ष(एबीवीपी), कोलायत के आदेश महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह(एबीवीपी), छतरगढ़ के वेदांत महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर दिलीप गोदारा(निर्दलीय), जैन कन्या महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर विशु जैन(निर्दलीय), रावतमल बोथरा महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर जयश्री(निर्दलीय), रामपुरिया कॉलेज से हेमंत सुथार(निर्दलीय) ने जीत दर्ज की। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कर रखे है। शहर की अन्य कॉलेजों में कुछ देर में परिणाम आने शुरू हो जायेंगे। वही संभाग की सबसे बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में दो बजे बाद परिणाम आने की संभावना है।
Published on:
28 Aug 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
