19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर : छात्राओं ने एमएस कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

Girls locked at MS College Gate : बीकानेर. गजनेर रोड स्थित महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए कॉलेज का छात्रावास खुलवाने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
Bikaner: Student Union Protest in Ms College

बीकानेर : छात्राओं ने एमएस कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

बीकानेर. गजनेर रोड स्थित महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए कॉलेज का छात्रावास खुलवाने की मांग की। सुबह कॉलेज समय पर जब छात्राओं के साथ स्टाफ व व्याख्याता पहुंचे तो वहां एनएसयूआई की छात्रा सदस्यों ने साक्षी राजपुरोहित के नेतृत्व में मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। इस कारण कोई भी कॉलेज के अंदर नहीं आ सका।

छात्राएं अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करने लगी। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। स्टाफ ने छात्राओं से समझाइश भी की। लेकिन छात्राओं ने उनकी बात नहीं मानी। वे लगातार नारेबाजी कर अपनी बात पर अड़ी रहीं। छात्राओं ने हॉस्टल खुलवाने की मांग को लेकर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। उनका कहना था कि यह मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कॉलेज न खुलने के कारण बाहर बड़ी संख्या में छात्राओं की भीड़ लग गई। उनमें से कई छात्राओं ने मांगों का समर्थन किया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग