
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय- बोम में एकेडमिक व वित्तीय प्रस्तावों के अनुमोदन किए
बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (Bikaner Technical University) की तृतीय प्रबन्ध मण्डल (बोम) की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. एच.डी.चारण की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय में हुई। इस बैठक में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के बोम सदस्य विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड़, डॉ. पुरुषोतम सांखला, प्रो. कमलेश पुरोहित, डॉ. सन्त कुमार चौधरी, डॉ. नरपत सिंह, डॉ. जितेन्द्र डिगवाल, डॉ. एस.के. विश्नोई, डॉ. जावेद खान भुट्टो, डॉ. वाइ.एन. सिंह, डॉ. बी.एल. स्वामी, कुलसचिव डॉ. एस.के. बंसल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. बी.एल. शर्मा, पुरुषोतम शर्मा उपस्थित रहे।
कुलपति ने विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही द्वितीय प्रबन्ध मण्डल की बैठक से आज तक की गई अनेक गतिविधियों की जानकारी दी। प्रबन्धक मण्डल की द्वितीय बैठक का कार्यवाही विवरण अनुमोदन के बाद सभी सदस्यों को प्रेषित किया गया। सदस्यों की ओर से कार्रवाई विवरण पर किसी तरह की टिप्पणी प्राप्त न होने की स्थिति में सदस्यों के समक्ष अनुमोदित कार्रवाई विवरण की पुष्टि की गई। विश्वविद्यालय के प्रबन्धक मण्डल की द्वितीय बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्वयन रिपोर्ट को सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की द्वितीय बैठक का कार्रवाई विवरण जिसमें मुख्य रूप से एम टेक प्रोगाम की नई स्कीम एवं उनके अध्यादेश और नियम, एम टेक प्रोगाम के कम्प्यूटर साइंस में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, सिविल में जिओटेक्निकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल में पॉवर सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक्स में डिजिटल कम्युनिकेशन तथा वी. एल. एस. आइ. डिजाइन एवं मैकेनिकल में मशीन डिजाइन, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग आदि विषयों का सिलेबस तथा एम.बी.ए. प्रोगाम के अध्यादेश एवं नियम तथा बैचलर ऑफ डिजाइन के संविधान, विश्वविद्यालय परीक्षा के अध्यादेश एवं सामान्य नियम, विश्वविद्यालय में परीक्षा के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम आदि शामिल थे। साथ ही पूर्व में आयोजित वित्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णय पर सहमति प्रदान की गई और वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार किया गया।
Published on:
24 Aug 2019 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
