23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरू हुई बीकानेर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस, यह है किराया

शुरू हुई बीकानेर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस, यह है किराया

less than 1 minute read
Google source verification
शुरू हुई बीकानेर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस, यह है किराया

शुरू हुई बीकानेर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस, यह है किराया

बीकानेर से दिल्ली के बीच में रोडवेज की नई बस का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। यह बस एक माह से बंद थी। इसको फिर से शुरू किया गया है। यह बस केन्द्रीय बस स्टैण्ड से शाम 6:20 बजे यह बस रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में रात 9:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह बीकानेर, रतनगढ़, डूंगरगढ़, फतेहपुर, झुंझुंनूं, रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी। दिल्ली के लिए पहले से चार एक्सप्रेस बसें चल रही है, यह पांचवीं बस स्लीपर होगी।

यह है किराया
बीकानेर से दिल्ली के बीच में रोडवेज की नई बस में सीट के 470 रुपए स्लीपर बस का किराया 520 रुपए होगा। इसमें बैठने (सीट) के 470 रुपए लगेंगे। स्लीपर के 50 रुपए अतिरिक्त किराया लगेगा। यह बस बीकानेर, रतनगढ़, डूंगरगढ़, फतेहपुर, झुंझुंनूं, रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी।


अभी चल रही है रोडवेज की यह बसें
बीकानेर से दिल्ली के बीच रोडवेज की रोजाना चार एक्सप्रेस बसें चलती हैं। इनमें पहली बस सुबह 7:15 बजे वाया झुंझुनूं होकर चलती है। दूसरी 7:45 बजे वाया हिसार, तीसरी 8:30 बजे वाया झुंझुनूं एवं चौथी बस सुबह 8:45 बजे वाया भादारा, रावतसर होकर चलती है। गौरतलब है कि यात्रीभार कम होने से दिल्ली के लिए स्लीपर बस को छह जनवरी को बंद कर दिया गया था। अब इसे चलाने के लिए दोबारा मांग उठ रही है। इसको देखते हुए इस बस को फिर से शुरू किया जाएगा।