
बीकानेर से यहां के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, इतने बजे होगी रवाना
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बीकानेर आगार से सांवरिया सेठ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की है। यह बस श्रद्धालुओं को आठ तीर्थस्थलों का भ्रमण करवाएगी। बीकानेर डिपो के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि बस बीकानेर से सुबह छह बजे रवाना होकर शाम सात बजे सांवरिया सेठ पहुंचेगी। ऐसे ही वापसी में यह बस अगले दिन सुबह नौ बजे सांवरिया सेठ से चलकर रात दस बजे बीकानेर आएगी। अजमेर से यह बस दोपहर 1.30 बजे सांवरिया सेठ के लिए चलेगी, जबकि वापसी में बस अजमेर तीन बजे पहुंचेगी। बस बीकानेर से चलकर देशनोक, नागौर, जुंझाला धाम, बुटाटी धाम, मीरा नगरी मेड़ता, अजमेर दरगाह, चितौड़गढ़ होते हुए सांवरिया सेठ मंदिर तक जाएगी। खासबात यह है कि बीकानेर और अजमेर से सांवरिया सेठ के लिए पहली बार थ्री बाई टू एक्सप्रेस की सीधी बस सर्विस शुरू की गई है। शर्मा ने बताया कि पहले यह बस चितौड़गढ़ तक जाती थी। यात्रियों के भार एवं आमजन की डिमांड पर इस बस को सांवरिया सेठ तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Published on:
22 Oct 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
