
यूडी टैक्स बकाया, तीन स्थानों पर कार्रवाई, दुकानें-परिसर सील
नगरीय विकास कर के रुप में बकाया राशि को प्राप्त करने के लिए नगर निगम ने इमारतों एवं परिसरों को सील करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। मंगलवार को निगम दल ने तीन स्थानों पर कार्रवाई कर दुकानें-परिसर सील किए। नगरीय विकास कर शाखा प्रभारी अधिकारी हंसा मीणा के नेतृत्व में निगम की ओर से मॉर्डन मार्केट, गंगाशहर रोड पर कार्रवाई की गई।
मॉर्डन मार्केट क्षेत्र में एक डेरे के परिसर में िस्थत दुकानों को भी सील किया गया। वहीं गंगाशहर रोड पर एक पेट्रोल पम्प के पीछे िस्थत परिसर को सील करने की कार्रवाई की गई। तीसरी कार्रवाई गंगाशहर रोड पर एक होटल के नीचे िस्थत दुकानों पर की गई। तीनों स्थानों पर हुई कार्रवाई के दौरान लोग एकत्रित रहे। कार्रवाई के दौरान निगम कर्मचारी, होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य व होमगार्ड के जवान उपिस्थत रहे।
दुकानदारों ने जताई नाराजगी
मॉर्डन मार्केट क्षेत्र में दुकानों के खुलने से पहले ही हुई कार्रवाई से दुकानदार नाराज दिखाई दिए। कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि निगम ने दुकाने सील करने की कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने निगम की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए कार्रवाई को अनुचित बताया।
Published on:
28 Jun 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
