18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर- कम दबाव का क्षेत्र, हो सकती बारिश

बीकानेर- कम दबाव का क्षेत्र, हो सकती बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
बीकानेर- कम दबाव का क्षेत्र, हो सकती बारिश

बीकानेर- कम दबाव का क्षेत्र, हो सकती बारिश

बीकानेर. बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगामी दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बन रही है। वहीं इससे बीकानेर संभाग प्रभावित नहीं होगा।
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार १८ व १९ नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। कोटा व उदयपुर संभाग में २० नवंबर को भी यह तंत्र प्रभावी रहेगा।


इस दौरान बादल छाने व बारिश से दिन में अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने व रातक को न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री बढ़तोरी की संभावना रहेगी।
बीकानेर में मंगलवार को जहां अधिकतम 30 डिग्री था वह बुधवार को गिरकर 28.8 डिग्री हो गया। न्यूनतम 13.7 डिग्री था जो बुधवार को एक डिग्री बढ़ गया। बुधवार को सुबह से हल्की सर्द हवा महसूस हुई। शाम को भी हवा चली।

ये रही पिछले दिनों की स्थिति
तिथि अधिकतम न्यूनतम
१०नवंबर ३३.० १६.६
११नवंबर ३३.० १५.७
१२नवंबर ३२.८ १३.७
१३नवंबर ३१.१ १५.८
१४नवंबर ३१.५ १३.१
१५नवंबर ३१.१ १२.२
१६नवंबर ३०.० १३.७
१७नवंबर २८.८ १४.८