20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से दो दिन हीट वेव की चपेट में रहेगा बीकाणा, फिर आएगी आंधी

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान से किया अलर्ट : ढाई डिग्री चढ़ा दिन का पारा, रात में भी चैन नहीं  

2 min read
Google source verification
आज से दो दिन हीट वेव की चपेट में रहेगा बीकाणा, फिर आएगी आंधी

आज से दो दिन हीट वेव की चपेट में रहेगा बीकाणा, फिर आएगी आंधी

बीकानेर. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान (साइक्लोनिक स्टॉर्म) मोचा गुरुवार को और अधिक शक्तिशाली होकर सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म में बदल गया। इसके प्रभाव से रेगिस्तान में पश्चिमी हवा का सिस्टम भी प्रबल हो गया और भीषण गर्मी पड़ी। गुरुवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान करीब ढाई डिग्री चढ़कर 43.5 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया। आसमां से अंगारे बरसा रही गर्मी के कारण सड़क मार्ग और रेल पटरियों पर मृग मरीचिका का प्रभाव नजर आने लगा। रेल की पटरियां दूर से टेढ़ी-मेढ़ी नजर आने लगीं। आसमां से शोले बरसने से दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। बीकानेर में गुरुवार सुबह से धूप में तल्खी रही। गर्म हवाएं चलने से राहगीर बेहाल हुए। मुख्य मार्गों सहित गली मोहल्लों में लोगाें की आवाजाही कम रही। वहीं रोडवेज में तेज गर्मी के कारण यात्री भार कम रहा। देर शाम तक गर्मी का असर बना रहा।

आगे क्या : तीन दिन यों बदलेगा मौसम
सताएगी लू : मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मोचा और अधिक प्रभावी होकर वैरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म बनेगा। इस दौरान खाड़ी में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलेगी। इसके प्रभाव से बीकानेर संभाग में लू चलने की प्रबल आशंका है।

चढ़ेगा पारा : मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे लोगों को लू से बचने की चेतावनी दी है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री को पार करने का पूर्वानुमान है।


...और फिर आंधी संग छींटे : शनिवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे धूल भरी हवा अथवा आंधी आएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ छींटे भी गिर सकते हैं। आंधी की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घण्टा रहेगी।


बदलाव : खानपान का मीनू बदला
तेज गर्मी के साथ ही लोगों के खानपान में भी बदलाव होने लगा है। लोग गर्म तासीर के बजाय ठण्डी तासीर के खाद्य पदार्थ को तरजीह दे रहे हैं। घरों में तरबूज, दही, छाछ, नीम्बू शिकंजी, व ताजे फलों के रस को अधिक उपयोग में ले रहे हैं। जिससे बाजार में इनकी मांग बढ़ गई है।