
बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोली
सूडसर. उपतहसील के टेऊ गांव में शनिवार को मेघवाल समाज में एक सराहनीय पहल हुई। यहां मेघवालों के मोहल्ले में बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोली निकाली गई। टेऊ की इन्द्रा कॉलोनी में गोपालाराम मेघवाल की पुत्री पूजा व संगीता की सोमवार को शादी है। बनड़ी की बिंदोली कालूराम मेघवाल के घर से उसके पिता के घर तक निकाली गई।
समाज में पुत्र-पुत्री एक समान का संदेश कर घोड़ी पर बेटियों को बैठाकर डीजे पर परिजनों ने नाचते-गाते उत्साह के साथ बिंदोली निकाली, जिसकी कस्बे में चर्चा रही। बनड़ी के दादा पुरखाराम मेघवाल ने कहा कि जब समाज में यह संदेश दिया जा रहा है कि बेटा-बेटी एक समान है तो फिर लड़का घोड़ी पर बैठता है तो लड़की क्यों नहीं, जब लड़की की बिंदोली निकली तो इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा था। वहीं इस पहल से गांव, परिवार व समाज को भी प्रेरणादायक संदेश मिला है।
गौरतलब रहे कि समाज में बेटे व बेटियों को समान अधिकार देने के लिए परिवार के मौजिज लोगों ने सामूहिक निर्णय लिया है। ताकि बेटियां आगे आकर प्रगति कर सके। परिवार की इस पहल की गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा रही।
जेठी का दौड़ में राज्य स्तर पर चयन
नोखा. सोवा विद्यालय की छात्रा जेठी का दौड़ में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। वह बीकानेर जिले का नेतृत्व करेगी। खिलाडी जेठी के गांव पहुंचने पर गुरु गरवा शिक्षण संस्थान में सम्मान किया गया। इस अवसर पर महावीर जालप, बाबूलाल कुमावत, नरेश सिहाग, सुनील कुमावत, सतीश, राजूराम, देवीङ्क्षसह, सरस्वती, देवपाल व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Published on:
27 Nov 2022 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
