Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी विधानसभा के सामने बैठेंगे धरने पर; जानें पूरा मामला

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने सोमवार को अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

2 min read
Google source verification
Devi Singh Bhati

देवी सिंह भाटी और भजनलाल शर्मा

Rajasthan Politics: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने सोमवार को अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सर्किट हाउस में पत्रकारों के समक्ष भाटी ने सरकार पर जनता के मुद्दों पर गौर नहीं करने की व्यवस्था कायम होने के आरोप लगाए। उन्होंने 6 फरवरी से विधानसभा के सामने जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का एलान भी किया।

देवी सिंह भाटी ने कहा कि वह विधायक अंशुमान सिंह भाटी के साथ स्वयं 19 दिसम्बर को मुख्यमंत्री से मिले और पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी। आशंका जताई कि यह अधिकारी पदोन्नत होकर बीकानेर में फिर एसपी लगने के प्रयास में है। इसके बावजूद 31 जनवरी को पुलिस अधिकारी का बीकानेर एसीसबी में पदस्थापन मिल गया।

6 फरवरी से धरने पर बैठेंगे धरने पर

देवी सिंह भाटी ने कहा कि उनकी लड़ाई पार्टी के खिलाफ नहीं व्यवस्था के खिलाफ है। वह 6 फरवरी से जयपुर में धरना शुरू कर देंगे। जो चाहे वह साथ आ सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की मूंगफली खरीद को लेकर भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं के बावजूद सरकार का कोई मंत्री किसानों से मिलने नहीं गया। ग्रामीण अंचल की सारी सरकारी भूमि ऊर्जा विभाग को देने के आदेश जारी किए गए है।

बीकानेर जिले के दो गांवों की जमीन देने की शुरुआत की जा चुकी है। इससे भविष्य में किसानों की भूमि के उपविभाजन होने पर रास्तों तक के लिए जमीन नहीं मिलेगी। ऐसी अन्याय पूर्ण व्यवस्था को सामने देखकर वह चुप नहीं बैठ सकते। आरोप लगाया कि राज्य में किसकी सरकार चल रही है? यह सवाल हर किसी की जुबान पर है।

यह भी पढ़ें : ‘मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ’, पूर्व CM वसुंधरा से BJP कार्यकर्ता ने की अपील; राजे ने दिया ऐसा जवाब

अफसर नेता पर पड़ रहा भारी

आरपीएस से आईपीएस बने प्यारे लाल शिवरान के संबंध में भाटी ने मुख्यमंत्री, चुनाव आयोग समेत तमाम जगह की शिकायतों को पत्रकारों को सौंपा। आरपीएस के रूप में शिवरान 19 नवम्बर 2015 से 2 अगस्त 2019 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (एसबी) जोन बीकानेर में पदस्थापित रहे। इसक बाद वर्ष 2019 से 2023 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) व इसके बाद 2023 से 1 अक्टूबर 2024 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रहे।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को 19 दिसम्बर 2024 को दी शिकायत में मांग रखी कि 9 साल से इस अधिकारी के बीकानेर में पदस्थापित रहने की जांच कराई जाए। अवगत कराया कि अधिकारी की पत्नी बीकानेर में जयपुर रोड पर संचालित मंडा इंस्ट्रीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में निदेशक है। उदासर रोड पर एक फर्नीचर शोरूम, दो ट्रैक्टर कम्पनी शोरूम, आवासीय मकान बीकानेर में है। विधायक ने अधिकारी पर भ्रष्टाचार, कांग्रेस परिवार से जुड़ाव, झूठे मुकदमे दर्ज कर लोगों को परेशान करने के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें : ‘हमारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है’, मंत्री अविनाश गहलोत का VIDEO वायरल होने पर डोटासरा ने ली चुटकी