बीकानेर

अब 12 अप्रेल को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा का गांधी पार्क में उपवास

गांधी पार्क में १२ अप्रेल को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के सासंदों को सद्बुध्दि देने की भावना से उपवास रखा जाएगा।

2 min read
BJP

बीकानेर . कांग्रेस की ओर से गांधी पार्क में शांति, सदभाव, सामाजिक समरसता और भाईचारा कायम रखने की भावना से उपवास के बाद अब भाजपा की ओर से गांधी पार्क में १२ अप्रेल को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में
कांग्रेस के सासंदों को सद्बुध्दि देने की भावना से उपवास रखा जाएगा।

शहर जिलाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने मंगलवार को बताया कि भाजपा की ओर से पूरे देश में कांग्रेस सांसदों को सद्बुध्दि देने के लिए उपवास की घोषणा के तहत बीकानेर भाजपा गांधी पार्क में उपवास का कार्यक्रम रखेगी।
कांग्रेस सांसदों की ओर से संसद नहीं चलने देने, हंगामा करने तथा राष्ट्रीय हित के मु²ों पर संसद में निर्णय नहीं होने देने की स्थिति में उनको सद्बुध्दि की भावना से यह उपवास रखा
गया है।

ज्योति बा फूले जयंती पर गोष्ठी आज
भाजपा ओबीसी प्रकोष्ष्ठ की ओर से बुधवार को गांधी पार्क में शाम ४ बजे ज्योति बा फूले की जयंती पर गोष्ष्ठी रखी जाएगी। भाजपा शहर अध्यक्ष ने यह जानकारी दी।

'न्याय आपके द्वार' फिर शुरू होगा
बीकानेर. राज्य सरकार ने बीकानेर जिला कलक्टर एवं उपनिवेशन विभाग को राजस्व लोक अदालत अभियान 'न्याय आपके द्वार -२०१८Ó को १ मई से ३० जून तक चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान में राजस्व लोक अदालतों से होने वाले कार्य किए जाएंगे। इस अभियान में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के प्रकरण, पत्थरगढ़ी एवं सीमा ज्ञान, भू राजस्व अधिनियम के लम्बित प्रकरण, नामान्तरण,

बंद रास्ते खुलवाने, संकरे रास्तों से अतिक्रमण हटाने, नए रास्ते दर्ज करवाने, ग्राम पंचायतों के लम्बित नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन, गैर खातेदारों के प्रकरणों में खातेदारी, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण, नए राजस्व गांवों के प्रस्ताव तैयार करने का कार्य किया जाएगा।

ये भी निर्देश दिए
अतिरिक्त मुख्य सचिव खेमराज ने जिला कलक्टर्स को निर्देश दिया है कि अभियान में व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से सम्बद्ध विभागों की भागीदारी रहे। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर्स, अतिरिक्त जिला कलक्टर, राजस्व अपील अधिकारी, भू प्रबंधन अधिकारी को राजस्व लोक अदालत से संबंध प्रशिक्षण की जांच कर ली जाए। साथ ही पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नए प्रकरण दर्ज कर निस्तारण के लिए पटवार मण्डल स्तर पर तैयारी की जाए।

ये भी पढ़ें

बिजली कनेक्शन के आभाव में जल गए पेड़-पौधे

Published on:
11 Apr 2018 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर