20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के रथों में यूपी के ‘सारथी’

बीकानेर के सातों विधानसभा क्षेत्रों के रथों के वाहन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड है। यूपी नम्बर के वाहन देखकर चालक-परिचालक से पूछा तो उन्होंने ऐसे 51 रथ यूपी से आए होना बताया।

2 min read
Google source verification
भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के रथों में यूपी के 'सारथी'

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के रथों में यूपी के 'सारथी'

बीकानेर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के लिए बड़ी संख्या में रथ (वाहन) उत्तर प्रदेश से मंगवाए गए हैं। इन वाहनों पर नम्बर प्लेट उत्तर प्रदेश की है। रथों के सारथी यानी चालक और परिचालक भी वहीं से आए हैं। बीकानेर के सातों विधानसभा क्षेत्रों के रथों के वाहन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड है। यूपी नम्बर के वाहन देखकर चालक-परिचालक से पूछा तो उन्होंने ऐसे 51 रथ यूपी से आए होना बताया।

दो दिन पहले जयपुर से यूपी नम्बर के इन रथों को भाजपा मुख्यालय से प्रदेशभर के लिए रवाना किया गया। जो अब विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। बीकानेर की सातों विधानसभा क्षेत्रों के सात रथ शुक्रवार को पहुंच गए थे। जिन्हें संभाग मुख्यालय पर कार्यक्रम कर रवानगी दी गई। अब शनिवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में रथों को प्रचार के लिए रवाना करने के कार्यक्रम हुए। चालक और सहचालक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र के रास्तों के बारे में नहीं जानते। स्थानीय पदाधिकारी इनके साथ रहकर रास्ता बताएंगे।

योगी के भगवा रथ की रही चर्चा

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का रथ शनिवार को यहां गांधी पार्क से रवाना किया गया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी जुटे तो उनमें गाड़ी के नम्बर यूपी के होने की चर्चा छिड़ गई। जिस पर कहा गया कि योगी के भगवा रथ उत्तर प्रदेश से आए हैं। इस बात की भी चर्चा रही कि यूपी चुनाव से पहले इन रथों का वहां प्रचार में उपयोग किया गया होगा। अब पूरी तरह तैयार इन रथों पर फ्लैक्स बदलकर यहां काम में लिए जा रहे हैं।

प्रदेश में भी तैयार हुए रथ

जयपुर से रवाना किए गए 51 रथ नोएडा से तैयार होकर आए थे। जो अलग-अलग जिलों में भेजे गए। श्रीगंगानगर व बीकानेर में जयपुर से रथ आए हैं। शेष 149 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वेंडर ने अपने वाहनों को रथ के रूप में राजस्थान में ही तैयार किया है। श्रीगंगानगर में भी ऐसे रथ तैयार कर चूरू-झुंझुनूं भेजे गए हैं। इसी तरह जोधपुर समेत कई अन्य जिलों में भी रथ तैयार किए गए हैं।

वेंडर नोएडा का, तभी यूपी नम्बर

प्रदेशभर के लिए जनआक्रोश रथ यात्रा का कार्यक्रम बना है। पार्टी को रथों की आवश्यकता थी, इसके लिए वेंडर से अनुबंध किया गया है। वेंडर नोएडा का होने से उसके वाहन यूपी नम्बर के होंगे। पार्टी कार्यक्रम के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कहीं न कहीं से तो करती ही है। -सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष