19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजयुमो ने सीएम गहलोत को दिखाए काले झंडे, किया विरोध-प्रदर्शन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे के दौरान गंगाशहर के सुजानदेसर में कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध-प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
ashoke_gehlot.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे के दौरान गंगाशहर के सुजानदेसर में कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध-प्रदर्शन किया।

सीएम का काफिला बोथरा चौक गंगाशहर के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क पर कुछ युवक हाथों में काले झंडे लहराते हुए पहुंच गए। वहां तैनात पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले सीएम की गाड़ी आ गई।

एक पुलिसकर्मी ने एक युवक को काबू किया, तो दूसरे ने काला झंडा लहराना शुरू कर दिया। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में भाजयुमो के ऋषि पारीक, दाऊ लहरी और भव्यदत्त भाटी आदि शामिल रहे। इससे पहले बीकानेर के एमएम ग्राउंड में संवाद कार्यक्रम में सीएम गहलोत मौजूद थे, तब भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास ज्ञापन देने पहुंचे, तो उन्हें पुलिस ने ग्राउंड के बाहर ही रोक दिया। वे बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में तीन हजार फर्जी मतदाता जोड़ने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से वापस लौटा दिया।

वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के संबोधन के दौरान टिकट के दावेदारों के समर्थन में कुछ लोग नारेबाजी करने लगे। इस पर डोटासरा ने कहा कि कितना दम है, यह दिसंबर में पता चल जाएगा। मंच पर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी आदि मौजूद रहे।

‘महिला आरक्षण बिल इसी सत्र से लागू हो’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिसाऊ की सभा में केंद्र पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण बिल राज्यसभा व लोकसभा में पारित हो चुका। राष्ट्रपति ने साइन कर दिए। इसे इसी सत्र से लागू किया जाना चाहिए। विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के अवसर पर सीएम ने कहा कि यह बिल कांग्रेस सरकार लेकर आई थी, किसी कारण से लोकसभा में पारित नहीं हो सका था। अब केंद्र सरकार ने इस बिल में परिसीमन व जनगणना का पेच फंसा दिया। अब केंद्र फायदे के अनुसार लागू करेगी। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पांच अक्टूबर को अपना विजन 2030 का डॉक्यूमेंट पेश करेगी। 2030 तक राजस्थान की जीडीपी 30 लाख करोड़ की हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग