
Block meeting of medical department
नोखा. सीएमएचओ बनने के बाद पहली बार नोखा आए डॉ. बीएल मीणा ने शुक्रवार को राजकीय बागड़ी अस्पताल में ब्लॉक के चिकित्सा कार्मिकों की बैठक ली और विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। डॉ. मीणा ने बैठक में तल्ख तेवर दिखाते हुए चिकित्साकर्मियों से कहा कि काम में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
सरकार की ओर से जितनी भी विभागीय योजनाएंं चलाई जा रही है, उनका जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचना चाहिए। चिकित्सा सेवाओं को लेकर उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। मीणा ने राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों द्वारा लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज, बीपीएम दिनेश रंगा, नोखा ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
अस्पताल में देखी चिकित्सा व्यवस्था
सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बागड़ी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न चिकित्सा योजनाओं जिनमें पीसीटीएस, राजश्री योजना, शुभलक्ष्मी योजना, जन्म-पंजीयन प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा कर इन्हें समय पर पूरा करने और साथ ही लंबित जेएसवाई भुगतान समय पर पूरा करने का कहा। इससे पूर्व नए सीएमएचओ डॉ. बनवारी लाल मीणा और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा का बागड़ी अस्पताल में बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज, बीपीएम दिनेश रंगा, अश्वनी व्यास, सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों ने स्वागत किया।
समस्याओं के निराकरण की मांग
देशनोक. कस्बे के वार्ड चार में जनसमस्याओं के निराकरण की मांग पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर की है। संजय गोयल ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड सहित कस्बे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुचारू करने, वार्डों में रोडलाइट की व्यवस्था करने, वार्ड में विभिन्न स्थानों पर सीवर लाइन सहित अन्य विकास कार्य करवाने तथा समस्याओं के जल्द निराकरण करने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि इन समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो आगामी दिनों में पालिका का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
04 Aug 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
