27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बनेगा इकोटूरिज्म हब, पर्यटक को फ्लोरा एवं फेना के बारे में मिलेगी जानकारी

बीकानेर. आने वाले दिनों में जोडबीड़ क्षेत्र इकोटूरिज्म हब बनेगा। इसके लिए अश्व अनुसंधान केन्द्र व वन विभाग संयुक्त रूप से पहल करेंगे। हब बनाने के लिए एक पेनोरमा बनाया जाएगा, इससे यहां पर आने वाले वैज्ञानिक, किसान, पर्यटक आदि इस क्षेत्र में पाए जाने वाले फ्लोरा एवं फेना (पशु एवं पौधों) के बारे में जान सके।

2 min read
Google source verification
Horse Research Center

Horse Research Center


बीकानेर. आने वाले दिनों में जोडबीड़ क्षेत्र इकोटूरिज्म हब बनेगा। इसके लिए अश्व अनुसंधान केन्द्र व वन विभाग संयुक्त रूप से पहल करेंगे। हब बनाने के लिए एक पेनोरमा बनाया जाएगा, इससे यहां पर आने वाले वैज्ञानिक, किसान, पर्यटक आदि इस क्षेत्र में पाए जाने वाले फ्लोरा एवं फेना (पशु एवं पौधों) के बारे में जान सके।

बीकानेर का जोड़बीड क्षेत्र अश्व, उष्ट्र, हिरन, मोर एवं गिद्धों की विभिन्न प्रजातियों के लिए जाना जाता है। वहां पर बेहतरीन प्रजाति की पक्षी मौजूद है। जिनको देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। शुक्रवार को अश्व अनुसंधान केन्द्र में मनाए गए वन मोहत्सव में शामिल केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ.एस.सी मेहता व वन अधिकारी रामनिवास कुमावत ने इकोटूरिज्म की मंशा जताई। डॉ.एस सी मेहता ने कहा की अश्व अनुसंधान केन्द्र का हर्बल गार्डन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस अवसर पर डॉ. रमेश देदड, डॉ. जितेन्द्र सिंह, कमल सिंह, डॉ.पचोरी, नरेंद्र चौहान, बृज लाल, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।

लगाए एक हजार पौधे
अश्व अनुसंधान केन्द्र में शुक्रवार को वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र में एक हजार पोधे लगाए गए। इसमें नीम, करंज व गुलमोहर के पौधे आए हुए अधिकारियों ने लगाए। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी डॉ.एस सी मेहता ने कहा कि पर्यावरण से प्रेम करने वाले एवं अपने अपने क्षेत्र में इस पर कार्य करने वालों का एक समूह बनाया जाएगा एवं वर्ष में तीन-चार बैठकें की जाएगी एवं इस कार्य को गति प्रदान की जाएगी।

प्रवेश मेरिट सूची जारी
बीकानेर. महाराजा गंगासिंह विवि में स्थित स्कूल ऑफ लॉ में एलएलएम पार्ट प्रथम में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी की गई है। निदेशक के अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए स्थान रिक्त है। इन वर्गो के छात्र अपना आवेदन पूर्ण कर ९ अगस्त तक दोपहर २ बजे तक कार्यालय में जमा करा सकते है। विधि स्नात्तकोतर द्वितीय भाग एवं पीजी डिप्लोमा लीगल एवं फोरेंसिक साईंस में प्रवेश आवेदन पत्र मय शुल्क १० अगस्त तक स्कूल ऑफ लॉ में प्रस्तुत कर सकते है।

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग