
RPSC RAS prelims exam 2018
बीकानेर. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को संभाग मुख्यालय पर 50 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा में कुल 15 हजार 168 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने शुक्रवार को परीक्षा की तैयारियों को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से करवाने में केन्द्राधीक्षकों की भूमिका है। अधिकारी नियमों का अध्ययन कर लेंवे और इनकी शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो।
दस सतर्कता उडऩदस्ते गठित
परीक्षा समन्वयक एएच गौरी ने बताया कि परीक्षा के लिए 10 उप समन्वयक दल तथा १० सतर्कता उडऩदस्तों का गठन किया गया है। साथ ही 79 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। जो शनिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तथा रविवार को सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा। वरिष्ठ विधि अधिकारी नटवर आचार्य कक्ष प्रभारी होंगे।
परीक्षार्थी यह पहनें
पुरुष अभ्यर्थी : आधी आस्तीन के शर्ट, टीशर्ट या कुर्ता, पेंट या पायजामा, हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर।
महिला अभ्यर्थी : सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, हवाई चप्पल या स्लीपर पहने एवं बालों में साधारण रबड़ बैंड लगा सकती है। कांच की पतली चूडिय़ों को छोड़कर अन्य कोई जेवरात नहीं पहन सकती।
दोनों : किसी भी प्रकार की घड़ी, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गंडा या ताबीज, कैप या हैट, स्कार्फ स्टॉल पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
स्नातकोत्तर प्रवेश में आवेदन का एक और अवसर
बीकानेर. डूंगर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए एक और अवसर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि स्नातकोत्तर में कुल 1160 सीटें अभी भी रिक्त हैं। इनमें से सामान्य वर्ग में 117, अन्य पिछड़ा वर्ग मे 88, अनुसूचित जाति में 88 तथा अनुसूचित जन जाति में 136 सीटें रिक्त हैं। प्रभारी अधिकारी डॉ. एम डी शर्मा ने बताया कि इन स्थानों पर आगामी एक सप्ताह तक केवल रिक्त स्थानों पर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अभी तक कुल 831 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है।
Published on:
04 Aug 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
