लॉयन्स क्लब की ओर से शनिवार को दो स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोनों जगह कुल 1506 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। मुख्य शिविर सादुल गंज स्थित लॉयन्स क्लब भवन और दूसरा शिविर इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाया गया।क्लब अध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया कि शिविर में 1500 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था। जिसे 1506 यूनिट रक्त संग्रह के साथ प्राप्त किया गया। पीबीएम अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों के कर्मचारियों ने रक्त संग्रहण में सेवाएं दी। शिविर में बीकानेर शहर के साथ लूणकरनसर, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, सूरतगढ़, पीलीबंगा, श्रीगंगानगर और आस-पास के गांवों से दर्जनों रक्तदाता पहुंचे। रक्तदाताओं के लिए दुध, फल, भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई।
शिविर में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और आपदा मंत्री गोविन्द राम मेघवाल भी पहुंचे। मंत्रियों ने रक्तदाताओं से बातचीत कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ऐसे समाजसेवा के कार्य के लिए लॉयन्स क्लब व सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया। शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. गुंजन सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मोहन सुराणा, एमजीएयू छात्र संघ के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह भाटी भी पहुंचे।