19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

राजस्थानी गद्य गंगा पुस्तक का विमोचन

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थानी के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

राजस्थानी के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

बीकानेर. मुक्ति संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को डॉ. नमामी शंकर आचार्य की ओर से सम्पादित पुस्तक 'राजस्थानी गद्य गंगाÓ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थानी के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। भाटी ने कहा कि राजस्थानी गद्य गंगा के माध्यम से एमजीएस के विद्यार्थियों को एक ही पुस्तक में राजस्थानी भाषा के आधुनिक रचनाकारों की विभिन्न गद्य विधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

विशिष्ट अतिथि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने पुस्तक राजस्थानी गद्य गंगा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। एमजीएसयू राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक के प्रकाशित होने से स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। डॉ. नमामी शंकर आचार्य ने कहा कि इस पुस्तक के प्रकाशन से विश्वविद्यालय में राजस्थानी विषय के स्नातक तृतीय वर्ष के दूसरे प्रश्न पत्र में राजस्थानी के आधुनिक साहित्यकारों की रचनाओं के संकलन को संपादित किया गया है। इस अवसर पर भंवर पुरोहित, राजेश चौधरी, सरजीत सिंह, युवराज व्यास, रामावतार उपाध्याय आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग