18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border Alert: भारत-पाक सीमा क्षेत्र में बजेगा सायरन! मॉक ड्रिल को लेकर गांव खाली कराने के दिए संकेत

Air Raid Drill: हवाई हमले की आशंका? प्रशासन ने मॉक ड्रिल के नाम पर शुरू की बड़ी तैयारी, सीमा पर बड़ा अभ्यास, सायरन बजने और गांव खाली कराने की पूरी योजना तैयार।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Mock Drill: बीकानेर। भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर ज़िले में संभावित मॉक ड्रिल को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। ज़िला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कवेन्द्र सिंह सागर ने आज संयुक्त रूप से सिविल डिफेंस कार्यालय का निरीक्षण किया और मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की।

कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने संकेत दिए कि सीमा क्षेत्र में सायरन बजाए जा सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर गांवों को खाली भी कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि "हम पहले से पूरी तरह सतर्क हैं। हमारी टीमों ने सिविल डिफेंस से जुड़े सभी संसाधनों का स्टॉक ले लिया है। अगर मॉक ड्रिल के दौरान सीमा क्षेत्र में कोई गतिविधि करनी होगी, तो गांवों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की योजना तैयार है।"

पुलिस अधीक्षक कवेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जिले में कुल 10 सायरन पूरी तरह सक्रिय स्थिति में हैं, जिन्हें मॉक ड्रिल के दौरान प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आपदा से निपटने की पूरी रणनीति बनाई जा चुकी है।

इस अवसर पर सिविक एजुकेशन प्रशिक्षक दुर्गाराज सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि संभावित एयर रेड (हवाई हमले) की आशंका को देखते हुए आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि वे मॉक ड्रिल के दौरान निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से दूर रहें।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ‘मॉक ड्रिल’: तीन कैटेगरी में बांटी गई 28 जगह, जानें कौनसा स्थान है सबसे संवेदनशील?