31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तरप्रदेश से लाई दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड… राजस्थान के 5 लोगों की जान पर बन आई

Rajasthan News: उत्तरप्रदेश से लाई दुल्हन ने राजस्थान के बीकानेर जिले में ऐसा कांड किया कि परिवार के 5 लोगों की जान पर बन आई।

2 min read
Google source verification
Brother-in-law and sister-in-law, husband's beard, bride absconded, bride absconded with brother-in-law, illicit relationship, absconded after marriage, husband-wife news, extramarital affair

Bikaner News: बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तरप्रदेश के वाराणसी से लाई एक दुल्हन ने परिवार के सदस्यों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और फरार हो गई। जिससे परिवार के 5 लोगों की तबीयत बिगड गई।

घटना नोखा के रायसर फाटक के पास वार्ड 18 के चुना भट्टा के पास की है। यहां मंगलवार शाम को एक दुल्हन परिवार के सदस्यों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर फरार हो गई। नशीली कोल्डड्रिंक पीने से परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर देर रात्रि को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बीकानेर रेफर कर दिया।

दलाल के मार्फत यूपी से लाए थे दुल्हन

जानकारी के अनुसार बाबूलाल कुम्हार के लिए दलाल के मार्फत उत्तरप्रदेश के वाराणसी से आयुषी रावत को दुल्हन के रुप में लाया गया था। उसके साथ दो युवक भी आए थे। नोखा में दुल्हा-दुल्हन के साथ रहने के लिए इकरारनामा सहित अन्य लिखा-पढ़ी भी कराई गई थी। मंगलवार शाम को दुल्हन आयुषी ने अपने ससुराल पक्ष के सदस्यों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वे बेहोश हो गए और मौका का फायदा उठाकर दुल्हन उसके साथ आए दोनों युवकों के साथ फरार हो गई।


यह भी पढ़ें

डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई, मरीज की जगह अटेंडेेंट की सर्जरी! लगा दिया चीरा

घटना के बाद सदमे हैं परिवार के सभी सदस्य

बाद में देर रात्रि को परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी पड़ौसियों को मिली तो उनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। नशीला पदार्थ पिलाने से भागीरथ, रेवती, जगदीश, माया व बाबूलाल की तबीयत खराब हो गई। इस घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य सदमे हैं। इस संबंध में देर शाम तक किसी तरह की रिपोर्ट थाने में नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: दो साल की बेटी ने सैनिक पिता को दी मुखाग्नि, भावुक पल देख हर किसी की आंखें हुई नम

Story Loader