19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाकाल में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए चलेगा ब्रिज कोर्स

तीन माह के ब्रिज कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ साथ उनके द्वारा सीखी गई दक्षताओँ की ट्रैकिंग भी की जाएगी।

2 min read
Google source verification
कोरोनाकाल में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए चलेगा ब्रिज कोर्स

कोरोनाकाल में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए चलेगा ब्रिज कोर्स

बीकानेर. कोरोना काल में विद्यार्थियों को हुए लर्निग लॉस को दूर करने के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षण सत्र 22-23 में तीन माह का ब्रिज कोर्स कार्यक्रम '' शिक्षा के बढ़ते कदम '' शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पिछली कक्षाओं के लर्निग गैप को पूरा किया जाएगा। इस कार्यक्रम को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने 18 कलस्टर कार्य पुस्तिकाओं में तैयार किया है। इन कार्य पुस्तिकाओं के माध्यम से विद्यार्थियों की गत कक्षा की छूट गई तथा विस्मृत हुई हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय की दक्षताओं को फिर से विकसित करना है। तीन माह के ब्रिज कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ साथ उनके द्वारा सीखी गई दक्षताओँ की ट्रैकिंग भी की जाएगी।

विद्यार्थियों के समूह बनेंगे

विद्यार्थियों के उनके लर्निग स्तर के आधार पर अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे तथा 18 कलस्टर के उनके स्तर के आधार पर कार्य पुस्तिकाओं का वितरण कर उनके लर्निग लॉस को दूर किया जाएगा। पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लर्निग लॉस को कक्षा स्तर तक लाने के लिए हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय की कार्य पुस्तिकाएं तैयार की गई हैं। विद्यार्थी में जिस कक्षा के स्तर की कमी होगी, उसे उस स्तर की कार्य पुस्तिका में कार्य कराया जाएगा तथा उसकी पूर्ति होने पर अगले कलस्टर की कार्य पुस्तिका दी जाएगी। इस तरह अलग-अलग समूह के कलस्टर से होकर विद्यार्थी को एट ग्रेड यानी कक्षा स्तर तक लाया जाएगा।

दो चरण में होगा

ये ब्रिज कोर्स दो चरणों में होगा। पहले चरण में बच्चों को बिहाइंड ग्रेड यानी पिछली कक्षा के लर्निग लॉस की पूर्ति के लिए जुलाई से सितंबर तक सोमवार से शुक्रवार तक पहले 4 कालांश में कार्य पुस्तिका आधारित शिक्षण कराया जाएगा तथा विद्यार्थियों के लर्निग लेवल के आधार पर दो समूहों में बांट कर अलग-अलग बैठाया जाएगा तथा शेष 4 कालांशों में एट ग्रेड यानी विद्यार्थी जिस कक्षा में है, उस कक्षा की विषय वस्तु का अध्ययन कराया जाएगा। दूसरा चरण अक्तूबर से होगा।

जुलाई में मिलेगी कार्य पुस्तिकाएं

इस कार्यक्रम के तहत तैयार की गई कार्य पुस्तिकाएं जुलाई तक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंचाई जाएंगी। ब्लॉक स्तर से ये स्कूलों में पहुंचेंगी। इन कार्य पुस्तिकाओं के स्कूलों तक पहुंचने तक छात्र-छात्राओं में अभ्यास कार्य जारी रखने के लिए समसा पोर्टल पर इन तीनों विषय की कार्य पुस्तिकाओं को उपलब्ध कराया गया है, जहां से संस्था प्रधान इन्हें डाउनलोड कराएंगे तथा शिक्षकों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लिखकर विद्यार्थियों को हर सप्ताह 5 कार्यपुस्तिकाओ का अभ्यास कराएंगे।