
Shiva temple
बज्जू. ग्रान्धी गांव के शिव मंदिर में शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने मंदिर में घुसकर शिव प्रतिमा का नुकसान पहुंचाया। इस पर ग्रामीणों में आक्रोश जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाया। ग्रामीण भंवरलाल सुथार ने बताया कि शुक्रवार शाम गडिय़ाला सड़क स्थित शिव मंदिर में पुजारी हनुमानदासपूजा कर घर लौट गया। शनिवार सुबह करीब सात बजे मंदिर पहुंचा तो मंदिर में शिव प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया था।
इस पर पुजारी ने ग्रामीणों को सूचना दी। इस पर बड़ी संख्या में मंदिर पर आगे जमा हो गए और आक्रोश जताना शुरू कर दिया। सूचना पर बज्जू थानाप्रभारी भवानीसिंह बज्जू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने वार्ता करते कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने शिव प्रतिमा व त्रिशुल को तोड़ दिया है। मंदिर चोरी नही हुई है। ग्रामीणों ने बज्जू पुलिस से इस अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पिस्तौल के साथ पकड़े आरोपित को भेजा जेल
महाजन. पुलिस ने ४ जुलाई को चार अवैध पिस्तौल व ८ जिंदा कारतूस के साथ पकड़े आरोपी को रिमाण्ड अवधि पूर्ण होनेे के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार शाम पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के धार रेड़दा निवासी युवक राजू माण्डलोई को पकड़कर उसके कब्जे से ४ अवैध देशी पिस्तौल व ८ जिंदा कारतूस बरामद किए थे। सीआई विजेन्द्र कुमार सिल्ला ने बताया कि रिमाण्ड के दौरान की गई पूछताछ में आरोपी ने श्रीगंगानगर व अन्य स्थानों पर पूर्व में हथियार सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। इसके पीछे किसी अन्तरराज्यीय हथियार सप्लायर गैंग के शामिल होने की आशंका है।
धूम्रपान सामग्री बेचते गिरफ्तार
लूणकरनसर. पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर बीड़ी बेचते एक जने को गिरफ्तार किया। कस्बे के वार्ड ३४ निवासी अल्ताफ हुसैन शनिवार दोपहर २.१५ बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों का मोहल्ला के पास बीड़ी बेचता पकड़ा गया। मौके पर आरोपी से १० बीड़ी के बण्डल जब्त किए गए।

Published on:
08 Jul 2018 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
